19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा में सड़क दुर्घटना, महिला की मौत पर आक्रोशितों ने जीटी रोड को घंटों किया जाम

Jharkhand News, Hazaribagh News, बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घंटों जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना शुक्रवार की शाम 4 बजे की है. पूर्व विधायक जानकी यादव की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद जाम हटा लिया गया. मौके पर अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये 20 हजार रुपये सहायता राशि दी. साथ ही जीटी रोड सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने का आश्वासन दिया.

Jharkhand News, Hazaribagh News, बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोरहर मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घंटों जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना शुक्रवार की शाम 4 बजे की है. पूर्व विधायक जानकी यादव की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद जाम हटा लिया गया. मौके पर अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये 20 हजार रुपये सहायता राशि दी. साथ ही जीटी रोड सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने का आश्वासन दिया.

घटना के संबंध में बताया गया कि सड़क पार कर रही महिला ग्राम गोरहर निवासी शांति देवी (50 वर्ष) पति लक्ष्मण मिर्धा को बरही की ओर से आ रही स्कारपियो गाड़ी (JH 10PA 4015) ने चपेट में ले लिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रही उक्त स्कार्पियो गाड़ी को बगोदर थाना पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया.

दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के साथ मुआवजा की मांग को लेकर NH- 2 को जाम कर सड़क पर बैठ गये. जाम स्थल पर स्थानीय मुखिया बड़की देवी, झामुमो केंद्रीय सदस्य बासुदेव महतो, कुंजलाल महतो, कार्तिक महतो समेत सैकड़ों लोग थे. मामले की सूचना मिलते ही बरकट्ठा अंचल अधिकारी निर्मल सोरेन, गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार, सीआई फिरोज अख्तर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

Also Read: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मारा छापा, तीन लाख के ब्राउन शुगर के साथ छह युवक हुए गिरफ्तार

आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को सड़क निर्माण कार्य करा रही कपंनी से 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इधर, सड़क जाम के दौरान जीटी रोड की दोनों ओर कई किमी तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौके पर पूर्व विधायक जानकी यादव की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद जाम हटा लिया गया. इस संबंध में जानकी यादव ने कहा कि जीटी रोड सिक्सलेन सड़क निर्माण कार्य बीना सेफ्टी सुरक्षा के मनमानी ढंग से किया जा रहा है, जिससे आये दिन जीटी रोड पर होने वाली सड़क दुर्घटना में लोग असमय मारे जा रहे हैं. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि बरकट्ठा क्षेत्र में पड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य तब तक बंद रहेगा जब तक NHAI और रिलायंस कपंनी के द्वारा इसका समाधान नहीं निकाला जायेगा. अधिकारियों ने कपंनी के साथ वार्ता कर मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कहने के बाद सड़क जाम हटाया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें