10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ में डिवाइडर से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार, 2 मरे 3 लोग घायल, पहले भी इस जगह पर हो चुकी है सड़क दुर्घटना

रामगढ़ कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार कोयरी खेत के समीप कार दुर्घटनाहो गयी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी और 3 लोग घायल हो गये हैं. आज जिले में सड़क दुर्घटना की ये दूसरी घटना है

Jharkhand News, Ramgarh News ( धनेश्वर प्रसाद ) कुजू : रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के बोंगाबार कोयरी खेत के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में दो लोग मोहित कुमार (25 वर्ष ), गोलू कुमार (26 वर्ष ) पिता शैलेंद्र सिंह की मौत हो गई. जबकि तीन लोग दीपक कुमार झा (30 वर्ष ) पिता ललन झा, रिशु कुमार (26 वर्ष ) पिता शिबू सिंह व रैकी कुमार (30 वर्ष) पिता विजय सिंह घायल हो गए.

बता दें कि सभी लोग ग्राम रामपुर सिमडिया थाना बरबीघा शेखपुरा ( बिहार) के रहने वाले हैं. जो स्विफ्ट डिजायर कार संख्या जेएच 05 बीएन 0892 पर सवार होकर रजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कोयरी खेत के समीप सड़क पर जमा पानी शीशे में आ गई. जिस वजह से चालक को दिखाई नहीं पड़ी और गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गयी.

इस घटना में मोहित और गोलू की मौत घटनास्थल पर ही हो गया. बाकी सभी तीन लोग घायल हो गए. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया जहां रिशु की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

4/6 लेन में कई तरह की है खामियां

एएनएचआई विभाग द्वारा 4/6 लेन सड़क तो बना दी गई लेकिन सड़क में अभी कई तरह की खामियां है. बता दें कि कुजू डायवर्सन से लेकर पैकी दामोदर नदी तक जितने भी कट है उनमें वाहनों के आवागमन को लेकर संकेतिक लाइट नहीं लगा है और सड़क का लेवलिंग भी ठीक नहीं है.

जिस वजह से जहां-तहां पानी जमाव हो जाता है. और आज हुए इस दर्घटना की मुख्य यही है इसी कारण यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. बता दें कि जिस जगह पर पानी का जमाव है जहां हर दिन वाहनों की आवाजाही से पानी गंदा हो गया है. यही घटना आज आज घटी जहां गंदे पानी के छींटे शीशे पर पड़ गई और चालक को दिखाई नहीं दिया. लेकिन इतना होने वावजूद प्रशासन अब तक सोया हुआ है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel