Jharkhand News: हजारीबाग के बरकट्ठा-चलकुशा मार्ग पर सड़क दुर्घटना, 2 लोगों की मौत, 2 महिला गंभीर रूप से घायल

हजारीबाग के बरकट्ठा-चलकुशा मुख्य मार्ग के पास ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. दोनों घायलों को हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 7:37 PM

Jharkhand News (बरकट्ठा, हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा- चलकुशा मुख्य मार्ग पर बरवां गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकी दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

दुर्घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार की दोपहर पंचफेडी चौक से सवारी बैठाकर बरकट्ठा आ रही ऑटो (JH 02 AZ 4079) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में ऑटो पर सवार बुचई गांव निवासी नांदो राम (78 वर्ष) पिता स्वर्गयी बुधन राम, ढोंढीया गांव निवासी खागो रजक (50 वर्ष) पिता जीतन रजक, गंगपाचो गांव निवासी जहली देवी (50 वर्ष) पति मुंशी कांदू तथा पेंसरा गांव निवासी शिला देवी पति संतोष तुरी घायल हो गयी.

घटना के बाद मुखिया गोपाल प्रसाद ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने से पहले नांदो राम की बीच रास्ते में मौत हो चुकी थी. जबकि चिकित्सक ने जॉली देवी एवं खागो रजक को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.

Also Read: Jharkhand News : 150 घंटे की रिमांड पर लिए गए थिंक टैंक प्रशांत बोस समेत 6 नक्सली, पूछताछ कर रही पुलिस

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान खागो रजक की भी रास्ते में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग बरकट्ठा स्थित साप्ताहिक बाजार जा रहे थे इसी बीच यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान चीख मच गयी. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से निकालने में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version