गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग के बेलाटांड महदईया मोड़ के समीप देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वैन दुकान व घर में घुस गई. इस घटना के बाद दुकान और घर की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
टक्कर इतनी जोरदार थी की फास्टफुड दुकान में रखे सामानों के साथ दुकान में काम कर रहे दुकान संचालक भूनेश्वर वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उन्हें इलाज के लिये सादर अस्पताल भेजा गया.
गनीमत रही की दुकान में उस वक्त जायदा भीड़ नहीं थी. गाड़ी में प्लास्टिक पाइप लोड थी, बताया जा रहा की गाड़ी मोतीलेदा का ही है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गिरिडीह की ओर देवघर की और जा पाइप से लोड पिकअप JH10CP9603 गाड़ी बेलाटांड़ महदईया मोड़ के पास अनियंत्रित हो कर एक फास्ट फूड दुकान में घुस गई.
घटना में दुकान का संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही दुकान के आगे खड़ी एक बाइक भी वाहन की चपेट में आ गयी.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर नशे में था. घटना के बाद लोगों ने गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया हैं और नुकसान तथा इलाज की भरपाई की मांग की.
घटना की जानकारी बेंगाबाद थाना को दी गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को अपने हिरासत में ले लिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई.
Also Read: PHOTOS: गिरिडीह में लगातार बारिश के कारण नौलखा डैम का कलवर्ट बहा, खेतों में लगी फसलें हुईं बर्बाद