Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय की छत गिरी, बाल-बाल बचे प्राचार्य व कर्मचारी

अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के छात्रावास की भी स्थिति काफी जर्जर है. यहां कभी भी कोई बढ़ी घटना घट सकती है. वर्तमान में छात्रावास में रहने वाले बच्चे छात्रावास के बजाय कक्षा में ही रहने को विवश हैं, जबकि विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य प्लस टू उच्च विद्यालय भवन में किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 5:14 PM

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (आशीष टैगोर) : झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के कार्यालय व स्टाफ रूम के बरामदे की छत सोमवार की सुबह तकरीबन 11 बजे अचानक गिर गयी. जिस समय यह घटना हुई उस समय प्राचार्य गिरजा राम, सहायक लक्षमण उरांव व अनुसेवक बरामदे के बगल में अवस्थित कार्यालय में बैठ कर काम कर रहे थे. इस घटना में ये तीनों बाल-बाल बच गये. आपको बता दें कि दो साल पहले छात्रावास की छत गिर गयी थी. इसमें एक मजदूर की मौत हो गयी थी.

अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के प्राचार्य गिरजा राम ने बताया कि इस भवन का निर्माण 90 के दशक में किया गया था. आज ये भवन काफी जर्जर हो चुका है. भवन के अंदर पानी रिसता है. बीच-बीच में मरम्मत कर कार्यालय का काम किया जाता है. इस बार तो छत ही गिर गई. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि नये भवन का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव कल्याण विभाग एवं विभागीय सचिव को भेजा गया है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में विकसित हो रहा फार्मा पार्क, निवेशकों को आकर्षित करने का हेमंत सरकार का ये है प्लान

आपको बता दें कि अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के छात्रावास की भी स्थिति अत्यंत जर्जर है. यहां कभी भी कोई बढ़ी घटना घट सकती है. वर्तमान में छात्रावास में रहने वाले बच्चे छात्रावास के बजाय कक्षा में ही रहने को विवश हैं, जबकि विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य विद्यालय परिसर में ही स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भवन में किया जा रहा है. दो वर्ष पूर्व छात्रावास मरम्मत का कार्य करने के दौरान छात्रावास की छत गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद छात्रावास की मरम्मत का कार्य बंद कर दिया गया था, जो अभी भी बंद है.

Also Read: Jharkhand News : टाटा स्टील में टेक्निकल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का अवसर,जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई,ये है लास्ट डेट

आपको बता दें कि इससे पहले पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला-बुधुआ पथ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में नवनिर्मित हॉस्टल का छज्जा गिर गया था. छज्जा गिरने से स्कूल की 6 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं. घायलों में 4 छात्राओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया था. घायलों में वर्ग 12वीं की छात्रा प्रियंका कुमारी, कुसुम कुमारी, कविता कुमारी और 10वीं की मीरा कुमारी, सरस्वती कुमारी व शोभा कुमारी के नाम शामिल हैं.

Also Read: JPSC News : ‘जेपीएससी कट ऑफ डेट में क्या वन टाइम छूट देगी’ सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version