गोला में बड़े वाहनों से बालू उठाने की मिली छूट, विधायक की पहल पर सीएम से मिला निर्देश

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर राज्य में बालू उठाव की मांग रखी थी. इस पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने संज्ञान में लेते हुए 20 जुलाई को बालू उठाव करने का निर्देश जारी कर दिया है. जिससे ट्रक, हाइवा, टर्बो सहित सभी वाहनों मालिकों और चालकों में हर्ष है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 10:32 AM

गोला : रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर राज्य में बालू उठाव की मांग रखी थी. इस पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने संज्ञान में लेते हुए 20 जुलाई को बालू उठाव करने का निर्देश जारी कर दिया है. जिससे ट्रक, हाइवा, टर्बो सहित सभी वाहनों मालिकों और चालकों में हर्ष है.

जानकारी के अनुसार 26 जून को सरकार ने निर्देश जारी किया था कि सिर्फ ट्रैक्टर से ही बालू का उठाव होगा. जिस कारण राज्य के हजारों ट्रक, हाइवा खड़े हो गये थे. जिसे लेकर हाइवा एसोसिएशन के रांची, सरायकेला, रामगढ़ के लोगों ने विधायक ममता देवी से मिलकर बालू उठाव शुरू करवाने की मांग की थी.

इस पर विधायक ने एक जुलाई को मुख्यमंत्री से मिलकर लिखित रूप से आवेदन देकर इस निर्णय पर विचार करने की मांग रखी थी. इसके बाद 20 जुलाई को झारखंड सरकार खान एवं भूतत्व विभाग सरकार के सचिव के श्रीनिवासन ने पत्रांक 983 के तहत भंडारण स्थल से पूर्व की भांति सभी वाहनों में बालू उठाव का निर्देश जारी किया है.

हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला कुमार दांगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित स्थानीय विधायक ममता देवी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस निर्णय से पुनः राज्यभर के लाखों लोगों का जीविकोपार्जन चलेगा.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version