Jharkhand News, Chakradharpur News, चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर की 8वीं की एक छात्रा सानिया नाज का शैक्षणिक भविष्य दांव पर लग गया है. छात्रा की पिता ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. छात्रा सानिया का एक साल बर्बाद होने के कारण अब सानिया पढ़ाई से मुंह मोड़ने लगी है.
जानकारी के मुताबिक, विगत 24 जनवरी 2020 को 8वीं बोर्ड की परीक्षा जैक बोर्ड द्वारा ली गयी थी. जिसमें शमसुज्जुहा की सुपुत्री सानिया नाज ने उर्दू टाउन बालक मध्य विद्यालय से परीक्षा में शामिल हुई थीं. उसका परीक्षा केंद्र राजा नरपति सिंह उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर था. परीक्षा में सानिया नाज सम्मिलित हुईं और पूरे 300 अंकों की परीक्षा दी थी.
हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं उर्दू भाषा की परीक्षा में वह सम्मिलित हुई, लेकिन जैक बोर्ड ने उन्हें अनुपस्थित दर्शाते हुए अनुत्तीर्ण कर दिया. विद्यालय द्वारा सूचना दिये जाने के बावजूद संशोधित परीक्षा परिणाम में भी उन्हें अनुपस्थित ही दर्शाया गया. सानिया के पिता शमसुद्दूहा जब उर्दू टाउन बालक मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कौसर परवीन और परीक्षा केंद्र रानी रसाल मंजरी उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक से संपर्क किये, तो दोनों ने लिखित रूप से यह प्रमाण दिया कि सानिया नाज परीक्षा में उपस्थित थी. जैक बोर्ड के सचिव को भी इसकी लिखित जानकारी उपलब्ध करायी गयी. बावजूद इसके सानिया का परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है.
29 जनवरी को 9वीं की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है. रजिस्ट्रेशन मैट्रिक के लिए भी मान्य होगा, लेकिन सानिया का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण वह अब पढ़ाई से रुचि लेना छोड़ दी है और सदमे में चली गयी है. उसका एक साल बरबाद हो रहा है. वह अपने स्कूल की सबसे तेज छात्रा है. वर्ग 7वीं तक अपने वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करती आयी है.
सानिया नाज के पिता शमसुज्जुहा का कहना है कि जैक बोर्ड एवं अन्य ने सानिया के शैक्षणिक जीवन से खिलवाड़ किया है. बेटी अब सदमे में चली गयी है. पढ़ाई छूट जाने का उन्हें डर सता रहा है. अपने वर्ग में वह हमेशा प्रथम आती थी और उसका ही एक साल खराब कर दिया गया है. तेज और जहीन होने के बावजूद उसके शैक्षणिक भविष्य से जिसने भी खिलवाड़ किया है. उनके खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे.
उन्होंने कहा कि जैक सचिव को कई बार कॉल किया गया, लेकिन एक बार भी किसी ने उसे रिसीव नहीं किया. जैक में कार्यरत कर्मचारी नूर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसनैन आलम को मौखिक तौर पर 9वीं में नामांकन लेने को कहा. लेकिन, हसनैन आलम ने आदेश की प्रति मांगी. अब तक आदेश की प्रति नहीं मिलने के कारण सानिया का नामांकन भी नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि परिणाम जारी होने के बाद जून महीने से ही मैं प्रयासरत रहा हूं, लेकिन अब तक जैक एवं विद्यालय परिवार की ओर से सहयोग नहीं मिल पाया है. फलस्वरूप बच्ची का शैक्षणिक जीवन अंधकार में डूबता दिख रहा है.
Also Read: डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 13 वार्ड पार्षदों ने किये हस्ताक्षर
जानकारी के मुताबिक, विशेष आवेदन सानिया नाज के लिए सचिव जैक के पास भेजा गया है. जिसका केस संख्या 81/21 है. सानिया का रोल नंबर 520149-028 है. यदि सानिया का रिजल्ट क्लियर नहीं होता है, तो उसे 9वीं अर्थात मैट्रिक की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कत आयेगी और उसका पूरा एक साल बिना किसी गलती के ही खराब हो जायेगा. जिस कारण उसका पूरा परिवार सदमे में है.
Posted By : Samir Ranjan.