Loading election data...

Jharkhand News : झारखंड के कोडरमा में अवैध ढिबरा कारोबारियों पर शिकंजा, 4 वाहन जब्त, 3 आरोपी अरेस्ट

कोडरमा के डोमचांच अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव के नेतृत्व में डोमचांच थाना अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप सोमवार सुबह तीन वाहनों को जब्त किया गया. एक अन्य जगह से एक वाहन जब्त किया गया. चार वाहनों के साथ तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 7:18 PM

Jharkhand News, कोडरमा न्यूज (विकास) : झारखंड के कोडरमा जिले में अवैध रूप से संचालित ढिबरा के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसने को लेकर छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में अवैध ढिबरा लदे चार वाहनों को अलग-अलग जगहों से जब्त किया गया है, जबकि तीन आरोपियों को भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर कोडरमा के डोमचांच अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव के नेतृत्व में डोमचांच थाना अंतर्गत नीरू पहाड़ी के समीप सोमवार सुबह तीन वाहनों को जब्त किया गया. सभी 407 वाहन सपही की ओर से आ रहे थे. मामले में तीनों वाहनों के चालक किशोर यादव (पिता तुलसी यादव निवासी लरियाडीह), कारू पासवान उर्फ छतरधारी (पिता स्व. काली पासवान निवासी चांदेडीह) व सिकंदर तुरी (पिता दुर्गी तुरी निवासी चाराडीह) को गिरफ्तार किया गया. तीनों को बाद में जेल भेज दिया गया. तीनों वाहनों में करीब 21 टन ढिबरा लदा है.

Also Read: Third Wave Of Corona :कोरोना की तीसरी लहर से निबटने की तैयारी,रांची डीसी ने कोविड
अस्पतालों को दिए ये निर्देश

डोमचांच थाना प्रभारी शशिकांत ने बताया कि अवैध ढिबरा रजौली थाना क्षेत्र के बाराटांड़ झलकडीहा से झुमरीतिलैया के झलपो में संचालित राजू मोदी की फैक्ट्री में जा रहा था. इस संबध में थाना कांड संख्या 118/21 दर्ज किया गया है. इधर, वन विभाग की टीम ने रेंजर राम बाबू कुमार के नेतृत्व में कोडरमा थाना क्षेत्र के छतरबर वन परिसर से ढिबरा लदे 709 ट्रक को जब्त किया है. बताया जाता है कि विभाग को मिली सूचना के आधार पर छतरबर वन परिसर के पास से वक्त वाहन को जब्त किया गया. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. गाड़ी में करीब दो टन ढिबरा लोड है. इसकी कीमत करीब दो लाख बताई जा रही है. मौके पर वनपाल सुरेंद्र कुमार, गोपाल यादव, अजय कुमार नायक, किशोर यादव, सुनील यादव, छत्रपति शिवाजी, मो. उसमान अंसारी आदि मौजूद थे.

Also Read: एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो सावधान, कहीं संदिग्धों की नजर तो नहीं, ये ऐसे उड़ा रहे पैसे

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version