केबल लुटेरों को पकड़ने धनबाद के कुमारधुबी कोलियरी खदान में दोबारा घुसे सुरक्षाकर्मी, हो रही सघन तलाशी

धनबाद अंतर्गत ECL मुगला क्षेत्र स्थित कुमारधुबी कोलियरी की भाग्यलक्ष्मी इंक्लाइन में रविवार की रात घुसे केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए एक बार फिर सुरक्षाकर्मी खदान के अंदर घुसे हैं. इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाकर्मी घुसे थे, लेकिन कोई केबल लुटेरा हाथ नहीं आया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 3:48 PM

Jharkhand News (चिरकुंडा, धनबाद) : ECL मुगमा क्षेत्र स्थित कुमारधुबी कोलियरी की भाग्यलक्ष्मी इंक्लाइन में केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए दोबार सुरक्षाकर्मी खदान के अंदर गये हैं. खदान के अंदर केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए ECL के माइनिंग, सर्वे विभाग के कर्मी के साथ CISF, ECL सुरक्षा विभाग व झारखंड पुलिस की करीब 30 सदस्यीय टीम बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे खदान में घुसे हैं. इधर, कुमारधुबी कोलियरी प्रबंधक केआरपी सिंह के लिखित शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी अंदर केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मी खदान के अंदर गये थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. मंगलवार को सुरक्षाकर्मी एक बार फिर केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए खदान के अंदर गये हैं. ECL मुगमा क्षेत्र विभासचंद्र सिंह, SDPO पितांबर सिंह खैरबार और थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव की उपस्थिति में सुरक्षाकर्मियों की टीम खदान के अंदर प्रवेश किये हैं.

रविवार की देर रात खदान के अंदर घुसे केबल लुटेरों को निकालने में सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. सोमवार की रात केबल लुटेरों का पता लगाने के लिए SDPO पितांबर सिंह खैरबार और जवान बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर खदान में उतरे. करीब 44 मीटर चलने के बाद भी लुटेरों का पता नहीं चला था.

Also Read: धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामला: CBI ने एक और चार्जशीट किया दायर,जान-बूझ कर टक्कर मारने व साक्ष्य मिटाने का आरोप

इससे पहले पुलिस ने ट्रॉली से केबल लुटेरों को सरेंडर करने का संदेश भेजा था. इसमें केबल लुटेरों को बाहर आने और उनके साथ कुछ नहीं करने का संदेश दिया गया था. लेकिन, अब तक उस संदेश का कोई जवाब नहीं आया है. इस दौरान खदान के मुहाने पर माइकिंग भी की गयी थी.

घटनास्थल पर जमीं थी ग्रामीण एसपी

रविवार की रात खदान में घुसे केबल लुटेरों की सुरक्षा कर्मियों से मुठभेड़ हो गयी थी. इस दौरान लुटेरों ने बमबाजी की, जिसमें सुरक्षा निरीक्षक अवध बिहारी महतो घायल हो गये. केबल लुटेरों की संख्या करीब 20 से 25 है. सुरक्षा निरीक्षक को इलाज के लिए रीजनल हॉस्पिटल और वहां से सांकतोड़िया हॉस्पिटल भेज दिया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर चिरकुंडा पुलिस, CISF व ECL सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी रात में ही कोलियरी पहुंच गये थे. सोमवार की दोपहर ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन पहुंचीं. उन्होंने डीएसपी मुख्यालय अरविंद कुमार सिंह के साथ चिरकुंडा थाना में बैठक कर केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया. वहीं, टीम कोलियरी परिसर को खाली कराकर वहां कैंप कर रही है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version