Loading election data...

Jharkhand News : हंटरगंज में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों के साथ झड़प, पुलिस को करनी पड़ी हवाई फायरिंग

Jharkhand News, Chatra News, चतरा : हंटरगंज के समीप हुई सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक सड़क जाम किया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाने की कोशिश की. इस बीच ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. ग्रामीण लाठी- डंडे से लैस होकर पुलिस से भिड़ गये. पुलिस बचाव और भीड़ को तितर- बितर करने के लिए 5 राउंड हवाई फायरिंग किया. इस दौरान भगदड़ मच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 4:07 PM

Jharkhand News, Chatra News, चतरा : झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना के पांडेयपूरा कला निवासी अरविंद दास (50 वर्ष) को बुधवार की सुबह एक हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना हंटरगंज- प्रतापपुर पथ स्थित भोक्ताडीह- भीमडाहा टोला के समीप हुई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक सडक जाम किया.

हंटरगंज के समीप हुई सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे तक सड़क जाम किया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ग्रामीणों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की गयी. इसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से ड्राइवर को छुड़ाने की कोशिश की. इस बीच ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. ग्रामीण लाठी- डंडे से लैस होकर पुलिस से भिड़ गये. पुलिस बचाव और भीड़ को तितर- बितर करने के लिए 5 राउंड हवाई फायरिंग किया. इस दौरान भगदड़ मच गयी.

ग्रामीण गोली की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए. मौके पर एसडीओ अविनाश कुमार एवं थाना प्रभारी राजीव रंजन पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि चालक नशे के धुत में था. वह हंटरगंज से छर्री लेकर ईमामगंज जा रहा था.

Also Read: चतरा के कुंदा में वर्षों से अधूरा पड़ा है कस्तूरबा विद्यालय भवन, डेढ़ वर्ष से बंद है विद्यालय भवन का निर्माण कार्य

ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा, नो इंट्री लगाने, स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की. आये दिन हाइवा उक्त पथ से पत्थर एवं छर्री लेकर गुजरते रहते है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version