Jharkhand News : झारखंड के चतरा में पूजा देवी की हत्या के आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार, सामूहिक बैठक में ग्रामीणों ने लिया ये निर्णय
Jharkhand News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के पत्थलगडा में आज शनिवार को बरसोतिया स्थान में दुंबी व बरवाडीह गांव के सभी समुदाय के प्रबुद्ध लोग व ग्रामीणों की बैठक हुई. इस बैठक में कुम्हार (प्रजापति) समाज के द्वारा लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई. कुम्हार समाज ने दुंबी गांव की पूजा देवी के हत्या के आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. शनिवार को केदार प्रजापति की अध्यक्षता व राजू रंजन तिवारी के संचालन में दुंबी व बरवाडीह गांव की सामूहिक बैठक में इस निर्णय का स्वागत किया गया.
Jharkhand News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : झारखंड के चतरा जिले के पत्थलगडा में आज शनिवार को बरसोतिया स्थान में दुंबी व बरवाडीह गांव के सभी समुदाय के प्रबुद्ध लोग व ग्रामीणों की बैठक हुई. इस बैठक में कुम्हार (प्रजापति) समाज के द्वारा लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई. कुम्हार समाज ने दुंबी गांव की पूजा देवी के हत्या के आरोपियों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. शनिवार को केदार प्रजापति की अध्यक्षता व राजू रंजन तिवारी के संचालन में दुंबी व बरवाडीह गांव की सामूहिक बैठक में इस निर्णय का स्वागत किया गया.
बैठक में सामाजिक बहिष्कार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि समाज में हत्या का कोई स्थान नहीं है. नारी उत्पीड़न व कन्या के जनने पर की गई हिंसा किसी समाज में मान्य नहीं है. वे कानून व न्यायालय का सम्मान करते हैं. जब तक पूजा के हत्यारे दोषमुक्त नहीं होते हैं, तब तक उनका सामाजिक बहिष्कार जारी रहेगा. पूजा देवी के ससुर सुखन प्रजापति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोई रिश्ता रखने पर दंड का प्रावधान भी किया गया है. इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra