Jharkhand News : अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से रामगढ़ में दंपती की मौत, ऐसे हुआ हादसा
Jharkhand News, Ramgarh News, रामगढ़ न्यूज : झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी अन्तर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी एएमआर की बंद खदान में अवैध कोयला खनन करने के दौरान चाल धंसने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.
Jharkhand News, Ramgarh News, रामगढ़ न्यूज : झारखंड के रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी अन्तर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी एएमआर की बंद खदान में अवैध कोयला खनन करने के दौरान चाल धंसने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.
बंद पड़ी खदान में कोयला उत्खनन कर रहे लइयो रविदास टोला निवासी अनिल रविदास (30 वर्ष, पिता-मंगल रविदास) एवं पत्नी अंजली देवी (25 वर्ष ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों उक्त खदान में अवैध ढंग से कोयला खनन कर रहे थे. इसी बीच ऊपर से कोयले का एक बड़ी चाल धंस गयी.
Also Read: देश का खजाना खाली, आर्थिक संतुलन को पटरी में लाने के लिए निर्णय ले रही है मोदी सरकार : रामदास आठवले
सूचना मिलने पर वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस थाना प्रभारी पशुपति नाथ राय घटना स्थल पर पहुंचे. मृतकों का शव निकाल लिया गया है. उल्लेखनीय है कि 14 एवं 15 फरवरी के अंक में प्रभात खबर ने इस क्षेत्र में हो रहे अवैध कोयला खनन की रिपोर्ट प्रकशित की थी, इसके बावजूद इलाके में कोयले का अवैध खनन जारी था. इस बीच यह दुर्घटना घट गई. मृतक अनिल के तीन छोटे बच्चे हैं. जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी घटना स्थल जुट गये.
Posted By : Guru Swarup Mishra