Jharkhand News : झारखंड के गढ़वा में इन कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा समाप्त, अब अनुबंध की जगह ऐसे होगी बहाली, पढ़िए क्या है वजह
Jharkhand News, Garhwa News, गढ़वा न्यूज (पीयूष तिवारी): गढ़वा समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में प्रतिनियुक्त 12 कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. सभी ऑपरेटर जिला निर्वाचन विभाग में उसी मद से अनुबंध पर बहाल किये गये थे. उनकी सेवा समाप्त होने के बाद अब वे सभी बेरोजगार हो गये हैं. सभी को अनुबंध पर करीब दो साल पूर्व बहाल किया गया था.
Jharkhand News, Garhwa News, गढ़वा न्यूज (पीयूष तिवारी): गढ़वा समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों में प्रतिनियुक्त 12 कंप्यूटर ऑपरेटरों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. सभी ऑपरेटर जिला निर्वाचन विभाग में उसी मद से अनुबंध पर बहाल किये गये थे. उनकी सेवा समाप्त होने के बाद अब वे सभी बेरोजगार हो गये हैं. सभी को अनुबंध पर करीब दो साल पूर्व बहाल किया गया था.
बताया गया कि सरकार ने निर्वाचन विभाग से बहाल कंप्यूटर ऑपरेटरों का सेवा विस्तार करने से इनकार कर दिया है. फरवरी 2021 के बाद से हटाने के स्पष्ट आदेश के बाद इस मद की राशि पर रोक लगा दी गयी है. जिन ऑपरेटरों को हटाया गया है, उनमें चंद्रशेखर द्विवेदी, मितेश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार राम, रोहित कुमार भारती, दिव्या कुमारी, अरविंद कुमार चंद्रवंशी, शशिकांत द्विवेदी, राकेश कुमार पाठक, कमलकिशोर, मधु कुमारी, मुखलाल उरांव, अमरेश उरांव के नाम शामिल हैं, इसमें से कई ऑपरेटर जिला निर्वाचन शाखा के अलावा अन्य महत्वपूर्ण विभाग में प्रतिनियुक्त किये गये थ.
उनकी सेवा समाप्त होने जाने के बाद संबंधित विभाग के कार्य पर भी इसका असर पड़ेगा़ इसमें जिला जन सुविधा केंद्र, कार्यालय अधीक्षक का कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, जिला भू अर्जन कार्यालय, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला विकास शाखा के नाम शामिल हैं. कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटाने की वजह से गुरूवार को सभी संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर काफी निराश दिखे. उन्हें आशा थी कि जिला प्रशासन या सरकार की ओर से कोई ना कोई सामाधान निकालकर उनकी सेवा आगे भी बरकरार रखी जायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार की ओर से अब अनुबंध के बजाय आउटसोर्सिंग के माध्यम से ऑपरेटर बहाल करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिये एजेंसी का चयन भी कर लिया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra