Jharkhand News : आज जारी होगा झारखंड बोर्ड की दसवीं का रिजल्ट, 3.87 लाख परीक्षार्थी ने दी थी परीक्षा, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज दोपहर एक बजे जारी किया जायेगा. मैट्रिक की परीक्षा फरवरी में हुई थी. इसमें लगभग 3.87 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. तो वहीं, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस अवधि में राज्य में कुल 270 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इधर, राजधानी में कोरोना वायरस महिला थाना के साथ-साथ आरआरबी कैंप तक पहुंच गया है. इसमें महिला थाना से दो पुलिसकर्मी, हिंदपीढ़ी थाना के तीन व धुर्वा आइआरबी कैंप का एक जवान शामिल है. वहीं, खेल निदेशालय ने खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन, इस नियुक्ति प्रक्रिया में उन खिलाड़ियों की अनदेखी की गयी, जिन्होंने रिकॉर्ड बना कर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है. और इनसबसे इतर, गुमला में दहेज में बाइक मांगना एक दूल्हे को बहुत महंगा पड़ गया. और दुल्हन ने शादी करने से ही इंकार कर दिया. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 4:53 AM

एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज दोपहर एक बजे जारी किया जायेगा. मैट्रिक की परीक्षा फरवरी में हुई थी. इसमें लगभग 3.87 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. तो वहीं, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस अवधि में राज्य में कुल 270 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इधर, राजधानी में कोरोना वायरस महिला थाना के साथ-साथ आरआरबी कैंप तक पहुंच गया है. इसमें महिला थाना से दो पुलिसकर्मी, हिंदपीढ़ी थाना के तीन व धुर्वा आइआरबी कैंप का एक जवान शामिल है. वहीं, खेल निदेशालय ने खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन, इस नियुक्ति प्रक्रिया में उन खिलाड़ियों की अनदेखी की गयी, जिन्होंने रिकॉर्ड बना कर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है. और इनसबसे इतर, गुमला में दहेज में बाइक मांगना एक दूल्हे को बहुत महंगा पड़ गया. और दुल्हन ने शादी करने से ही इंकार कर दिया. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

आज जारी होने वाला है झारखंड बोर्ड का दसवीं का परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट आज दोपहर एक बजे जारी किया जायेगा. रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जारी करेंगे.

Also Read: Jharkhand JAC 10th Result 2020: आज जारी होने वाला है झारखंड बोर्ड का दसवीं का परिणाम, ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
लॉकडाउन से छूट मिली है, कोरोना से नहीं

झारखंड में पिछले तीन दिनों के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इस अवधि में राज्य में कुल 270 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, पिछले चार दिनों में कोरोना के संक्रमण ने राज्य भर में सात लोगों की जान ली है. झारखंड शहर से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Corona Virus : संभल जायें, लॉकडाउन से छूट मिली है, कोरोना से नहीं, मंत्री सहित 155 संक्रमित, दो की मौत

महिला थाना तक पहुंचा कोरोना

राजधानी में कोरोना का वायरस महिला थाना के साथ-साथ आरआरबी कैंप तक पहुंच गया है. मंगलवार को रांची से 21 नये काेरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसमें महिला थाना से दो पुलिसकर्मी, हिंदपीढ़ी थाना के तीन व धुर्वा आइआरबी कैंप का एक जवान शामिल है.

Also Read: महिला थाना तक पहुंचा कोरोना, छह पुलिसकर्मी सहित 21 पॉजिटिव मिले

स्वर्ण पदक विजेता सीधी नियुक्ति से बाहर

खेल निदेशालय ने खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन, इस नियुक्ति प्रक्रिया में उन खिलाड़ियों की अनदेखी की गयी, जिन्होंने रिकॉर्ड बना कर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया है.

Also Read: नहीं मिला उचित सम्मान : स्वर्ण पदक विजेता भी सीधी नियुक्ति से बाहर

शादी से दो दिन पहले कर दी ऐसी डिमांड कि दुल्हन ने किया शादी से ही इनकार

दहेज में बाइक मांगना दूल्हे को महंगा पड़ा. दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन के गांववालों ने दूल्हा व उसके परिजनों को बेइज्जत भी किया. दूल्हे को बिना दुल्हन बैरंग लौटना पड़ा.

Also Read: शादी से दो दिन पहले कर दी ऐसी डिमांड कि दुल्हन ने किया शादी से ही इनकार

Next Article

Exit mobile version