Jharkhand news : आज भक्त कर सकेंगे बाबा मंदिर के दर्शन, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अंतिम सोमवारी को खुला बाबा मंदिर… पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार ने सावन की अंतिम सोमवारी को पूर्णिमा के दिन देवघर में बाबा मंदिर खोलने का फैसला लिया है. तो वहीं झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, राज्य में बीते 24 घंटों में 472 नये पॉजिटिव मिले... इधर, सीएम आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी पाये गये कोरोना संक्रमित... सीएम हेमंत एक बार फिर करायेंगे अपनी कोरोना जांच... तो वहीं, झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने यह बात कही है. इनसबसे अलग इंडेन गैस की ओर से गैस वितरण की नयी व्यवस्था का ट्रायल शुरू हो गया है.. अब सिलिंडर घर पहुंचाने पर वेंडर को ग्राहक से लेना होगा कोड... आज टॉप 5 खबरों में हम इन्हीं खबरों की चर्चा करेंगे...

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2020 5:06 AM
an image

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार ने सावन की अंतिम सोमवारी को पूर्णिमा के दिन देवघर में बाबा मंदिर खोलने का फैसला लिया है. तो वहीं झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, राज्य में बीते 24 घंटों में 472 नये पॉजिटिव मिले… इधर, सीएम आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी पाये गये कोरोना संक्रमित… सीएम हेमंत एक बार फिर करायेंगे अपनी कोरोना जांच… तो वहीं, झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने यह बात कही है. इनसबसे अलग इंडेन गैस की ओर से गैस वितरण की नयी व्यवस्था का ट्रायल शुरू हो गया है.. अब सिलिंडर घर पहुंचाने पर वेंडर को ग्राहक से लेना होगा कोड… आज टॉप 5 खबरों में हम इन्हीं खबरों की चर्चा करेंगे…

आज श्रद्धालु बाबाधाम में कर सकेंगे दर्शन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में राज्य सरकार ने सावन की अंतिम सोमवारी को पूर्णिमा के दिन देवघर में बाबा मंदिर खोलने का फैसला लिया है.

Also Read: Sawan ki Antim Somwari 2020 : आज 100 स्थानीय श्रद्धालु बाबाधाम में कर सकेंगे दर्शन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार की पहल

झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

झारखंड में रविवार को 472 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें गोमिया के विधायक लंबोदर महतो भी शामिल हैं. ये संक्रमण की चपेट में आनेवाले राज्य के चौथे विधायक हैं.

Also Read: Corona Outbreak in Jharkhand : झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 472 नये पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

सीएम आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

मुख्यमंत्री आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें आप्त सचिव रैंक एक अफसर, कुक, ड्राइवर, आवास में काम करनेवाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.

Also Read: Coronavirus : सीएम आवास से जुड़े और 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, सीएम हेमंत फिर करायेंगे कोरोना जांच
झारखंड में नहीं होगा संपूर्ण लॉकडाउन

झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगेगा. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रविवार को यह बात कही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्‍य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा.

Also Read: झारखंड में नहीं होगा संपूर्ण लॉकडाउन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव बोले
इंडेन की नयी व्यवस्था का ट्रायल शुरू

अब आपका गैस एजेंसी या वेंडर आपके गैस सिलिंडर को दूसरी जगहों पर बेच नहीं पायेगा. आपने गैस रिफिल के लिए जो बुकिंग की है, उसके लिए आपके पास डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड आयेगा. कोड बताने के बाद ही गैस की डिलिवरी हो पायेगी.

Also Read: इंडेन की नयी व्यवस्था का ट्रायल शुरू : सिलिंडर घर पहुंचाने पर वेंडर को ग्राहक से लेना होगा कोड

Exit mobile version