केंद्रीय कोयला मंत्री के साथ मजदूर यूनियनों की वार्ता विफल हो गई है. इसके बाद मजदूर यूनियन के नेताओं ने जोरदार हड़ताल करने की घोषणा की है. तो वहीं, पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस में लगी है ‘आग’, 47 रुपये महंगा हुआ सिलिंडर… इधर, जेपीएससी परीक्षा में अंधापन और कम दृष्टिवालों के लिए आरक्षित सात सीटों के मुकाबले छठी जेपीएससी परीक्षा के अंतिम परिणाम में सिर्फ पांच ही उम्मीदवार योग्य पाये गये. इसके बाद आयोग ने सभी 326 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा कर दी है. वहीं, कोरोना संकट के मद्देनजर इस साल देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. इधर, झारखंड में 35 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 2,525 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
केंद्रीय कोयला मंत्री के साथ मजदूर यूनियनों की वार्ता बुधवार को विफल रही. दो जुलाई से हड़ताल की घोषणा के मद्देनजर मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मजदूर संगठनों की वर्चुअल मीटिंग बुलायी थी, लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद मजदूर यूनियन के नेताओं ने जोरदार हड़ताल करने की घोषणा की है.
Also Read: वार्ता विफल, आज से कोल इंडिया में हड़ताल
पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में भी ‘आग’ लग गयी है. पेट्रिलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतें 47 रुपये बढ़ा दी.
Also Read: पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस में लगी ‘आग’, 47 रुपये महंगा हुआ सिलिंडर, जानें रांची में कितनी है कीमत
अंधापन और कम दृष्टिवालों के लिए आरक्षित सात सीटों के मुकाबले छठी जेपीएससी परीक्षा के अंतिम परिणाम में सिर्फ पांच ही उम्मीदवार योग्य पाये गये. खाली रह गयी दो सीटों को अगली परीक्षा के लिए बैकलॉग माना जाना चाहिए. यानी कुल 326 रिक्तियों के लिए हुई परीक्षा के मुकाबले 324 सफल उम्मीदवारों को ही नियुक्त करने की अनुशंसा की जानी चाहिए. लेकिन आयोग ने सभी 326 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा कर दी है. इससे संबंधित श्रेणी के उम्मीदवार आगे अपने कानूनी अधिकारी से वंचित रह जायेंगे.
Also Read: जेपीएससी परीक्षा : नेत्रहीनों के लिए रिजर्व सीटों पर आंखवालों का हुआ चयन
कोरोना संकट के मद्देनजर इस साल देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं होगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन, बाबा भोलेनाथ की कृपा और राज्यवासियों के मिल रहे सहयोग से हम इस महामारी को नियंत्रित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
Also Read: Shravani Mela 2020 : देवघर में नहीं लगेगा श्रावणी मेला, सीएम हेमंत सोरेन ने भोलेनाथ से मांगी क्षमा
झारखंड में 35 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अबतक 2,525 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 47 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
Also Read: Jharkhand Coronavirus : 35 नये कोरोना संक्रमित मिले, 47 लोगों ने वायरस को हराया, 15 की मौत
Post by : Pritish Sahay