रांची : राज्य में 15 नवंबर से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया जायेगा. इसके तहत ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उनके पास किसी प्रकार का राशन कार्ड नहीं है, उन्हें एक रुपया प्रति किलो की दर से पांच किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. योजना के शुभारंभ काे लेकर शनिवार को डीसी छवि रंजन ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीसी ने बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ और सीओ से कहा कि रांची जिले में योजना के तहत 1,32,514 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आवेदन किये जा सकते हैं. लोग योजना का लाभ पाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर आवेदन कर सकते हैं. जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा, उनके नाम ऑनलाइन जारी किये जायेंगे.
आदिम जनजाति परिवार
विधवा/परित्यक्ता/ट्रांसजेंडर
40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग
कैंसर/एड्स/कुष्ठ/अन्य असाध्य रोग
से ग्रसित व्यक्ति
अकेले रहनेवाले, वृद्ध/बुजुर्ग व्यक्ति और एकल परिवार
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति
और अन्यान्य लोग
योजना के तहत जिले के गरीब लोगों को सरकार द्वारा अनुदानित दर पर प्रतिमाह पांच किलो खाद्यान्न मिलेगा
30 सितंबर निर्धारित की गयी आवेदन करने की अंतिम तिथि है, एक से 10 अक्तूबर तक आवेदनों की जांच होगी
11 से 15 अक्तूबर तक प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद प्राथमिकता सूची का प्रकाशन किया जायेगा
15 से 21 अक्तूबर तक जारी सूची पर आपत्ति दर्ज कराया जा सकेगा
21 से 31 अक्तूबर के बीच सभी आपत्तियों का निष्पादन किया जायेगा
एक से 10 नवंबर तक प्राथमिकता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा sराज्य में मिले 1222 नये संक्रमित, 10 की हुई मौत
posted by : sameer oraon