12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 दिनों से कैद हैं गोला में उलादका गांव के ग्रामीण, जानिए क्या है कारण

Jharkhand News, Ramgarh News : गोला प्रखंड का उलादका गांव के ग्रामीण काफी परेशान हैं. परेशानी का कारण उदादका गांव जाने वाले रास्ते डीमरा में रैयतों ने सड़क के बीचो-बीच गड्ढा खोद दिया है. इससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. ग्रामीण पांडव महतो के मुताबिक, डीमरा और उलादका गांव के लोग के लिए यही मुख्य मार्ग रहा है. लेकिन, डीमरा गांव के कुछ रैयतों द्वारा रास्ते मे ट्रेंच काट कर गड्ढा खोद दिया गया है. जिससे लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है. जिस कारण गांव के लोग एक तरह से पिंजरे में पूरी तरह से कैद हो गये हैं. किसी तरह लोग पहाड़ पर चढ़ कर आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे माहौल में यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

Jharkhand News, Ramgarh News, गोला (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला प्रखंड क्षेत्र के सरगडीह पंचायत स्थित उलादका गांव जाने वाले रास्ते को डीमरा गांव के ग्रामीणों ने गड्ढा खोद कर बाधित कर दिया है. जिस कारण यहां पिछले 4 दिन से उलादका के ग्रामीणों की जिंदगी ठहर सी गयी है. आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. ऐसी स्थिति में अगर कोई बीमार हो जाता है, तो इसे अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो सकता है.

गोला प्रखंड का उलादका गांव के ग्रामीण काफी परेशान हैं. परेशानी का कारण उदादका गांव जाने वाले रास्ते डीमरा में रैयतों ने सड़क के बीचो-बीच गड्ढा खोद दिया है. इससे ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया है. ग्रामीण पांडव महतो के मुताबिक, डीमरा और उलादका गांव के लोग के लिए यही मुख्य मार्ग रहा है. लेकिन, डीमरा गांव के कुछ रैयतों द्वारा रास्ते मे ट्रेंच काट कर गड्ढा खोद दिया गया है. जिससे लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है. जिस कारण गांव के लोग एक तरह से पिंजरे में पूरी तरह से कैद हो गये हैं. किसी तरह लोग पहाड़ पर चढ़ कर आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे माहौल में यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

मालमू हो कि रामगढ़ विधानसभा के उलादाका गांव हमेशा चर्चा में रहा है. रास्ते की विवाद को लेकर इस गांव के लोग चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं. इसके बावजूद अबतक इस समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है.

Also Read: Uttarakhand Glacier Update : उत्तराखंड हादसे में झारखंड के 14 लोग लापता, रामगढ़ से पांच का सुराग नहीं, मदद के लिए ये नंबर जारी
बीडीओ पहुंचे गांव, मामले की जानकारी ली

इस घटना की सूचना मिलने पर गोला बीडीओ अजय कुमार रजक डीमरा गांव पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने डीमरा और उलादाका गांव के लोगों के साथ बैठक की और सड़क की समस्या से अवगत हुए. बीडीओ ने दोनों गांव के लोगों को मिल- जुलकर रहने की सलाह दी. उन्होंने एक वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की भी बात कही, ताकि विवाद खत्म होने तक उलादाका गांव के लोग वैकल्पिक रास्ते से आवागमन कर सके.

बीडीओ ने कहा कि यहां 500 मीटर का एरिया रैयती है, जहां रास्ते का दिक्कत है. एक- दो दिन के अंदर इस समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जायेगा. फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें