Jharkhand News : तिलैया डैम में बनेगा वॉच टावर और सेल्फी प्वाइंट, खूबसूरती बढ़ाने के होंगे कई कार्य

Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा न्यूज :तिलैया डैम के पास सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार योजना के तहत कई कार्य होंगे. अगर सब कुछ ठीक- ठाक रहा, तो आने वाले कुछ माह में ही तस्वीर बदली हुई दिखेगी. तिलैया डैम कोडरमा जिले का ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों के लिए भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. पर, यहां आने वाले पर्यटकों को हसीन वादियों के दीदार के सिवाय सुविधाओं के नाम पर कुछ दिखता नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 9:00 PM

Jharkhand News, Koderma News, कोडरमा न्यूज : प्रकृति की अनुपम छठा को अपनी हसीन वादियों में समेटने वाले तिलैया डैम की खूबसूरती और बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए तिलैया डैम के विकास पर दो करोड़ 20 लाख रुपये खर्च करने की तैयारी है. इससे संबंधित पूरी योजना तैयार कर राज्य मुख्यालय को भेजा गया है. प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगने की उम्मीद है. इसके बाद एक-दो सप्ताह के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और धरातल पर जल्द ही काम भी दिखेगा.

तिलैया डैम के पास सौंदर्यीकरण को लेकर तैयार योजना के तहत कई कार्य होंगे. अगर सब कुछ ठीक- ठाक रहा, तो आने वाले कुछ माह में ही तस्वीर बदली हुई दिखेगी. तिलैया डैम कोडरमा जिले का ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों के लिए भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. पर, यहां आने वाले पर्यटकों को हसीन वादियों के दीदार के सिवाय सुविधाओं के नाम पर कुछ दिखता नहीं है.

इस कमी को लंबे समय से महसूस किया जा रहा है. इसे देखते हुए आकर्षण को और बढ़ाने के लिए पूर्व में कुछ कार्य कराये गये, पर बड़े स्तर पर राशि खर्च कर पहली दफा यहां के विकास का खाका तैयार किया गया है. पर्यटन विकास निधि से इस जगह के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे.

Also Read: Jharkhand News : कोडरमा के मरकच्चो पत्थर खदान में हादसा, एक मजदूर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
बनेगा वॉच टावर और सेल्फी प्वाइंट

डीसी रमेश घोलप ने बुधवार को पूरी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत तिलैया डैम में जहां बोटिंग साइट है उसके पास वॉच टावर और सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा. वाच टॉवर पर आम लोग सीढ़ियों के जरिये चढ़कर तिलैया डैम की खूबसूरती को देख सकेंगे. साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर यादगार फोटो कैप्चर कर सकेंगे. इसके अलावा बैठने के लिए कैफेटेरिया, सोलर आधारित लाइटिंग सिस्टम, 8 कियोस्क की व्यवस्था भी की जायेगी. साथ ही पर्यटकों के वाहनों के लिए उचित पार्किंग की सुविधा बहाल की जायेगी. डीसी के अनुसार यहां पर पेयजल व शौचालय की सुविधा भी सही तरीके से उपलब्ध हो इस दिशा में भी कार्य होगा. यही नहीं इलाके के आकर्षण को बढ़ाने के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण व ऊपरी भाग में स्थित पार्क में सुविधाओं का विकास भी इस योजना का हिस्सा है.

एनएच किनारे रेस्ट हाउस व म्यूजिकेल फाउंटेन के निर्माण की योजना

डीसी ने बताया कि वर्तमान में दूसरे जगहों से तिलैया डैम आने वाले पर्यटकों को रुकने के लिए रांची- पटना रोड पर झील रेस्टोरेंट के अलावा कोई उचित व्यवस्था नहीं है. एनएच के किनारे इस जरूरत को महसूस करते हुए जिला प्रशासन अलग से रेस्ट हाउस कम रेस्टोरेंट के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है. एक-दो दिन में इसके लिए जमीन चिह्नित करने को लेकर निरीक्षण किया जायेगा. इस जगह पर म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण कर आकर्षक लुक दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स बनाने को लेकर भी संभावना दिखने पर इस पर तैयारी की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version