झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन सहित कई छात्र संगठनों ने आज से आंदोलन शुरू किया है. सोमवार को छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम रखा है, जिसके लिए छात्रों का जुटान मोरहाबादी में होना शुरू भी हो गया है. ऐसे में छात्र 60-40 नाय चलतो के नारे के साथ एकजुट हो रहे है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है कि जीतने भी छात्र आंदोलन करने आए है वो अपना आंदोलन मुख्यमंत्री आवास के पास ना ले जाते हुए मोरहाबादी में ही रखे और अपनी बात रखें. साथ ही बता दें कि मुख्यमंत्री आवास घेराव के पास भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गयी है. बता दें कि ऐसे में पुलिस के करीब 900 पुलिसबल इस क्षेत्र में तैनात किया गया है. साथ ही आंसू गैस और वाटर कैनन भी रखे गए है. वहीं, छात्रों का कहना है कि हर बैरीकेडिंग को तोड़ते हुए आज सीएम आवास पहुंचेंगे.
Advertisement
60-40 का विरोध : झारखंड में सीएम आवास घेराव पर बोले छात्र, लाठी-डंडे से नहीं डरते
झारखंड में नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन सहित कई छात्र संगठनों ने आज से आंदोलन शुरू किया है. सोमवार को छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम रखा है, जिसके लिए छात्रों का जुटान मोरहाबादी में होना शुरू भी हो गया है.
By Aditya kumar
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement