Jagannath Rath Yatra: रांची के बुंडू में राधा रानी मंदिर से मौसी बाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ

Jagannath Rath Yatra Live Updates in Hindi: हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती है. इस यात्रा में देश-विदेश से लोग शामिल होने पहुंचते हैं. भक्तों के बीच इस यात्रा को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है. इस साल 20 जून यानी आज से यह रथ यात्रा शुरू हो गयी. इस बार भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी शहर में लाखों लोगों की भीड़ पहुंच चुकी है. वहीं, राजधानी रांची में भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे ही जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर के लाइव सेक्शन में...

By Nutan kumari | June 20, 2023 10:58 PM
an image

मुख्य बातें

Jagannath Rath Yatra Live Updates in Hindi: हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती है. इस यात्रा में देश-विदेश से लोग शामिल होने पहुंचते हैं. भक्तों के बीच इस यात्रा को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है. इस साल 20 जून यानी आज से यह रथ यात्रा शुरू हो गयी. इस बार भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी शहर में लाखों लोगों की भीड़ पहुंच चुकी है. वहीं, राजधानी रांची में भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जा रही है. ऐसे ही जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर के लाइव सेक्शन में…

लाइव अपडेट

रांची के बुंडू में राधा रानी मंदिर से मौसी बाड़ी पहुंचे महाप्रभु जगन्नाथ

बुंडू : रांची के बुंडू स्थित मौसी बाड़ी रथटांड़ परिसर में पांच परगना का प्रसिद्ध रथयात्रा का आयोजन हुआ. हर साल की भांति इस साल भी पारंपरिक रिवाज के अनुसार बुंडू राधा रानी मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी बाड़ी पहुंची. इस दौरान रथमेला में हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. नौ दिन बाद महाप्रभु मौसी बाड़ी से अपने घर पहुंचेंगे. मेला समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण महतो ने बताया तीन दिनों तक हरि कीर्तन का आयोजन मौसी बाड़ी मंदिर में होगा. इसमें क्षेत्र के छह कीर्तन टीम दिन- रात हरि भजन कीर्तन करेंगे. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार, थानेदार इंस्पेक्टर पंकज भूषण, गणेश महतो, रोशन महतो, विकास गोराई, रंजीत लोहरी, मदन कुमार महतो, राजीव लोचन महतो, राज किशोर कुशवाहा, के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

खरसावां में भाई-बहन के साथ मौसी बाडी पहुंचे प्रभु जगन्नाथ

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : धार्मिक नगरी खरसावां में मंगलवार को प्रभु जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ राजवाड़ी स्थित जगन्नाथ मंदिर से मौसी बाड़ी गुंड़िचा मंदिर पहुंचे. श्रीमंदिर से मौसीबाड़ी के यात्रा के दौरान जय जगन्नाथ के जयकारे लगते रहे. इससे पूर्व मंगलवार को अमृत बेला पर राजबाडी परिसर स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रभु जगन्नाथ, बदभद्र व बहन सुभद्रा के मूर्तियों को पुरोहितों ने मुख्य सड़क (बड़दांडो) तक पहुंचाया गया. यहां छेरा पोंहरा की रस्म खरसावां के युवराज जीवराज सिंहदेव ने निभाया. फिर बड़ादांडो में विशेष पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ तीनों विग्रहों को रथ में बैठा कर मौसीबाडी की ओर ले जाया गया. रथ को खींचने के लिये भक्तों की भीड उमड पडी. हर कोई रथ को खींच कर अपने को धन्य समझ रहा था. यहां रथ यात्रा के दौरान भीड़ उमड़ी. भक्त प्रभु जगन्नाथ के जयघोष लगाते रहे. इस दौरान मुख्य रुप से मौके पर राज पुरोहित अंबुजाख्य आचार्य, राजगुरु विमला षडंगी व मंदिर के पूजारी राजाराम सतपथि, राजमाता विजया देवी, राजा गोपाल नारायण सिंहदेव, रानी अपराजीता सिंहदेव, नंदु पांडेय, राकेश दाश, गोवर्धन राउत आदि मौजूद रहे.

खरसावां के गांवों में निकली रथयात्रा

खरसावां व कुचाई के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. खरसावां के दलाईकेला, जोजोकुड़मा, पोटोबेड़ा, संतारी व कुचाई के गालूडीह, बंदोलौहर, चाकड़ी, मुंडादेव में भी प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे उत्साह के साथ निकाली गयी. यहां भी भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की.

मेदिनीनगर में रथयात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पलामू : मेदिनीनगर में इस्कान की ओर से रथयात्रा का आयोजन हो रहा है. पुलिस लाइन के इस्कान भवन से निकल कर यह रथयात्रा नगर भ्रमण कर रही है. पलामू के चैनपुर में किला स्थित मंदिर से राज परिवार के पारंपरिक पूजा के बाद रथयात्रा निकला गया. वहीं, रेडमा ठाकुरबाड़ी से भी रथयात्रा निकाली जा रही है.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री पहुंचे जगन्नाथपुर मंदिर, महाप्रभु का किये दर्शन

रांची : रथयात्रा को लेकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचे. इस दौरान महाप्रभु का रथ खींचते हुए समस्त झारखंड वासियों को भक्ति एवं समर्पण का पर्व रथयात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इससे पूर्व राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली तथा प्रगति की प्रार्थना की. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जयसवाल सहित अन्य श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित थे.

मौसीबाड़ी जाने के लिए रथ पर सवार हुए भगवान जगरनाथ

Jagannath Rath Yatra LIVE: रांची में सजकर तैयार है भगवान जगरनाथ का रथ

Jagannath Rath Yatra LIVE: हजारीबाग में पहली बार रथयात्रा महोत्सव का आयोजन

हजारीबाग के चौपारण के सियरकोनी में रथयात्रा महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है. इसमें विदेश से भी कई श्रद्धालु पहुंचे हैं. उत्सव के दौरान नृत्य संगीत से आयोजन को मनभावन बनाने की कोशिश है.

जगन्नाथपुर रथ यात्रा को लेकर रांची में ऐसी होगी ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था, देखें रूट

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की कामना की

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा: "भगवान के आशीर्वाद और आपके सहयोग से, आइए हम नए ओडिशा के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।"

Jagannath Rath Yatra LIVE: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लोगों को बधाई दी

भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ ने मंगलवार को पुरी के गुंडिचा मंदिर में अपनी मौसी के घर नौ दिवसीय प्रवास शुरू किया. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ओडिशा के मुख्यमंत्री और कई अन्य नेताओं ने रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी .

रांची में जगन्नाथपुर रथ मेले को लेकर भव्य तैयारी, जानें क्या-क्या है व्यवस्था

Jagannath Rath Yatra LIVE: मणिपुर ने हिंसा के कारण वार्षिक रथ यात्रा जुलूस रद्द किया

चल रही जातीय हिंसा के आलोक में, मणिपुर ने इस वर्ष पारंपरिक शाही रथ यात्रा के जुलूस को छोड़ने का फैसला किया. इस क्षेत्र में जानमाल का विनाशकारी नुकसान हुआ है और हजारों लोगों का महत्वपूर्ण विस्थापन हुआ है. बहरहाल, त्योहार से जुड़े अनुष्ठानों को विभिन्न मंदिरों में पूरी तरह से मनाया जाएगा, भले ही वह एक शांत तरीके से हो.

Puri Jagannath Rath Yatra 2023 Live Streaming: पुरी रथ यात्रा का संपूर्ण कार्यक्रम घर बैठे यहां से देखें लाइव

Jagannath Rath Yatra LIVE: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस्कॉन मंदिर में पूजा की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रथ यात्रा के अवसर पर इस्कॉन मंदिर में पूजा की.

जगन्नाथ रथ यात्रा देखने के लिए पुरी में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

जगन्नाथ रथ यात्रा को देखने के लिए देशभर से भक्त मंदिरों के शहर पुरी में उमड़े. अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा सरकार ने इस आयोजन के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.

पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए रेलवे ने की 857 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था

रथयात्रा के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुरी स्टेशन पर सभी इंतजाम किए गए हैं. लगभग 20 लाख तीर्थयात्रियों के लिए 857 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.

पुरी की रथयात्रा को लाइव कहां देखें?

रथ यात्रा को डीडी-भारती, डीडी-ओडिया और अन्य दूरदर्शन चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट होने पर भी देखा जा सकता है. रथ यात्रा को दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.

अपने आप में एक आश्चर्य है रथ यात्रा

जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि पुरी रथ यात्रा "अपने आप में एक आश्चर्य" है, विश्व प्रसिद्ध त्योहार के लिए तीन भाई-बहनों के रथों का निर्माण एक ऐसा ही आश्चर्य है. हालांकि वार्षिक रथ यात्रा के लिए हर साल तीन विशाल रथों का निर्माण किया जाता है, लेकिन वे पारंपरिक बढ़ई द्वारा बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के बनाए जाते हैं. शिल्पकारों का एक समूह हर साल पुरी में भगवान जगन्नाथ और उनके दो भाई-बहनों के लिए केवल पारंपरिक ज्ञान का उपयोग करके विशाल और समान रथ बनाता है,"

रांची के जगरनाथपुर मंदिर में भी पहुंचे रहे श्रद्धालु

रांची के जगरनाथपुर मंदिर में भी पूजा करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है.

पुरी में गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं पर छिड़केंगे पानी

मुख्य सचिव पी के जेना ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पुरी में गर्मी और उमस वाले मौसम को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये हैं. कार्यकर्ता श्रद्धालुओं पर पानी छिड़केंगे और किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे पुरी

पुरी: भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु पुरी पहुंच गये हैं और ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा के लिए व्यापक बंदोबस्त किये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. परिवहन आयुक्त अमिताभ ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा बलों की 180 प्लाटून तैनात की गयी हैं. एक प्लाटून में 30 जवान होते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि रथ यात्रा के लिए 125 विशेष ट्रेन पुरी के लिए चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे लगाये गये हैं. जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के प्रमुख प्रशासक रंजन कुमार दास ने कहा कि मंगलवार को रथ यात्रा के दर्शन के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालु जुट सकते हैं. इस दौरान भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथों को श्री गुंडिचा मंदिर तक खींचकर ले जाया जाता है.

रांची में 1691 में हुई थी जगन्नाथ मंदिर की स्थापना

बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना वर्ष 1691 में हुई थी. इस बार रथ मेला का 332वां वर्ष है. जगन्नाथपुर मंदिर के संस्थापक प्रत्यक्ष उत्तराधिकारी लाल प्रवीर नाथ शाहदेव ने बताया कि वर्ष 1691 में बड़कागढ़ में नागवंशी राजा ठाकुर एनीनाथ शाहदेव ने धुर्वा के पास भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराया था. पुरी से लौटने के बाद एनीनाथ ने पुरी मंदिर की तर्ज पर रांची में मंदिर की स्थापना की. समाज को जोड़ने के लिए हर वर्ग के लोगों को जिम्मेदारी दी गयी. उरांव परिवार को मंदिर की घंटी देने, तेल व भोग के लिए सामग्री देने, मुंडा परिवार को झंडा फहराने, पगड़ी देने और वार्षिक पूजा की व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी. रजवार और अहीर जाति के लोगों को भगवान के मुख्य मंदिर से गर्भगृह तक ले जाने की जिम्मेवारी दी गयी. बढ़ई को रंग-रोगन, लोहार परिवार को रथ की मरम्मत व कुम्हार परिवार के मिट्टी के बरतन की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी मिली.

Jagannath Rath Yatra LIVE: जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर रांची में आज के कार्यक्रम

  • दोपहर 02 बजे : प्रभु के दर्शन बंद

  • दोपहर 2:30 बजे तक : सभी विग्रहों को रथारूढ़ किया जायेगा

  • अपराह्न 03 बजे तक : शृंगार

  • अपराह्न 3:00-4:30 बजे तक : विष्णु सहस्त्रनाम पूजा

  • शाम 05 बजे : मौसीबाड़ी के लिए रथ प्रस्थान करेगा

  • शाम 06 बजे : मौसीबाड़ी आगमन

  • शाम 6:05 बजे : महिलाएं करेंगी पूजा

  • शाम 07 बजे : दर्शन बंद

  • रात 08 बजे : मंगल आरती के बाद शयनम.

देवघर में भी निकाली जाएगी रथ यात्रा

देवघर के बालानंद आश्रम और शिक्षा सभा चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से मंगलवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. शिक्षा सभा चौक स्थित जगरन्नाथ मंदिर से साध्वी मानव सुधा कल्याणी के नेतृत्व में भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रथ को सजाने का काम पूरा कर लिया गया. मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार की शाम 4:30 बजे रथ यात्रा निकाली जायेगी. रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ समेत भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को रथ पर सवार कर नगर भ्रमण कराया जायेगा. वहीं रथ यात्रा को जगह- जगह स्वागत के लिए नगर के लोगों की ओर से व्यवस्था की गयी है. नगर भ्रमण करते हुए बिलासी स्थित मौसी बाड़ी में रथ यात्रा को संपन्न कराया जायेगा. वहीं बालानंद आश्रम से निकली रथ यात्रा को भक्तों द्वारा रस्सी से खिंचा जायेगा.

रांची में सीएम हेमंत सोरेन आज रथयात्रा मेला में शामिल होंगे

झारखंड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को जगन्नाथपुर मंदिर धुर्वा रांची के प्रथम सेवक-सह-मंदिर न्यास समिति के सदस्य ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव एवं सेवक अमरदीप कौशल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर रथयात्रा महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया. सीएम ने कहा कि वह मेला जरूर शामिल होंगे. बताया गया कि सीएम मेला में जाकर रथ भी खीचेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ के भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि भक्ति और समर्पण का यह पर्व खुशियां लेकर आए।" सभी के जीवन में शांति और समृद्धि। जय जगन्नाथ, "मुर्मू ने हिंदी और ओडिया में ट्वीट किया.

Jagannath Rath Yatra LIVE: हेमंत सोरेन ने रथयात्रा के पावन अवसर पर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्त राज्यवासियों को रथयात्रा के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. "भगवान जगन्नाथ आप सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं.

केंद्रीय मंत्री ने शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के किए दर्शन

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर पुरी में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के दर्शन किए.

Jagannath Rath Yatra LIVE: रथ यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा आज पवित्र रथ यात्रा है. आज प्रभु के आदेश से हम रथ यात्रा में शामिल होने आए हैं. सौभाग्य से पूज्य शंकराचार्य के भी दर्शन हुए. मैं प्रभु से यही निवेदन करूंगा कि विश्व को और आगे बढ़ाए, भारत का नाम और गौरवान्वित करें.

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 के लिए राजकोट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुजरात के राजकोट में पहुंचे हैं.

ओडिशा के पुरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है

आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

शहर के अलग-अलग जगन्नाथ मंदिरों में सोमवार को महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र का नवयौवन दर्शन देखने के लिये जगन्नाथ मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर, बसंती कॉलोनी जगन्नाथ मंदिर, उदितनगर जगन्नाथ मंदिर, हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर, पानपोष जगन्नाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में नवयौवन दर्शन के लिये बड़ी संख्या में भक्त जुटे थे. वहीं मंगलवार को महाप्रभु जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के साथ रथ पर आरुढ़ होकर मौसीबाड़ी के लिये रवाना होंगे. पुलिस प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिसमें दोपहर तीन बजे रथयात्रा निकालने व शाम 6.30 बजे मौसी बाड़ी पहुंचने का समय निर्धारित किया गया है. इस दौरान कुल 27 प्लाटून पुलिस बल तैनात रहेगी.

ओडिशा के पुरी शहर में लाखों लोगों की जुटी भीड़

हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाती है. इस यात्रा में देश-विदेश से लोग शामिल होने पहुंचते हैं. भक्तों के बीच इस यात्रा को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है. इस साल 20 जून यानी आज से यह रथ यात्रा शुरू हो रही है. इस बार भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी शहर में लाखों लोगों की भीड़ पहुंच चुकी है. वहीं, राजधानी रांची में भी जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी.

Exit mobile version