19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का सबसे पुराना 72 साल से लंबित संपत्ति बंटवारा का केस खूंटी की अदालत में निष्पादित

देश का संभवत: सबसे पुराना दो भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारा का केस झारखंड के खूंटी की अदालत में 72 वर्षों से चल रहा था. शनिवार को यह मामला निष्पादित हो गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल की अदालत ने 31 मई 2023 को मामले का निष्पादन किया था.

खूंटी. देश का संभवत: सबसे पुराना दो भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारा का केस झारखंड के खूंटी की अदालत में 72 वर्षों से चल रहा था. शनिवार को यह मामला निष्पादित हो गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल की अदालत ने 31 मई 2023 को मामले का निष्पादन किया. 30 जून 2023 को मामले की अंतिम डिक्री तैयार की गयी. अदालत ने पटना हाइकोर्ट के 1971 के निर्णय के आधार पर दोनों पक्षों से सुनवाई के बाद मामले को निबटाया.

पक्षों के बीच संपत्ति का बंटवारा बराबर-बराबर किया

बलराम कश्यप के अधिवक्ता तारामणि राम गंझू ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अदालत ने संबंधित पक्षों के बीच संपत्ति का बंटवारा बराबर-बराबर किया है. ज्ञात हो कि खूंटी के दशरथ राम गंझू और शिव प्रियनाथ गंझू के बीच लगभग 300 एकड़ संपत्ति बंटवारे को लेकर खूंटी कोर्ट में 1951 से केस चल रहा था. 1971 में मामला पटना हाइकोर्ट भी पहुंचा था. हाइकोर्ट के खंडपीठ ने 1971 में फैसला सुनाया थ, जिस पर सिविल कोर्ट द्वारा डिक्री जारी किया जाना था. किसी न किसी कारण से फैसला लंबित रहा.

Also Read: रांची : 2024 के चुनाव के लिये बीजेपी का एक ही मंत्र ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’, बैठक में बनी रणनीति

बलराम कश्यप और भागीरथी गंझू के बीच चल रहा था केस

वर्तमान में केस दशरथ राम गंझू के पोते बलराम कश्यप और शिवप्रियनाथ गंझू का बेटा भागीरथी गंझू के बीच चल रहा था. संपत्ति के बंटवारे को लेकर अदालत द्वारा 11 फरवरी 2021 को अधिवक्ता आयुक्त के रूप में ममता सिंह को बहाल किया गया था. उन्होंने 17 जनवरी 2023 को अपना प्रतिवेदन अदालत को सौंपा था. इस पर दोनों पक्षों ने आपत्ति दर्ज करायी. जिसके बाद कोर्ट ने अधिवक्ता आयुक्त के प्रतिवेदन को निरस्त करते हुए स्वयं अपने अधिकार क्षेत्र में लिया. इसके बाद अदालत ने दोनों पक्षों के बीच संपत्ति का बंटवारा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें