23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के लातेहार का एक गांव, जहां हाथियों का उपद्रव ऐसा कि टूट रही है लड़कों की शादी, सीएम से लगाई गुहार

Jharkhand News: पिछले करीब एक वर्ष से इस इलाके में हाथियों का उत्पात ऐसा जारी है कि गांव के कई रिश्ते टूट गए हैं. इधर, एक महीने से एक मतवाला हाथी पड़वा हरैया गांव में जमकर उत्पात मचा रहा है. दिन में हाथी जंगल की ओर चला जाता है. शाम ढलते ही हाथी वापस गांव की ओर आ जाता है.

Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत चकला पंचायत में इन दिनों एक मतवाला हाथी जमकर उत्पात मचा रहा है. आलम यह है कि पंचायत के कई गांवों में हाथी के उत्पात के कारण लोग अपनी बेटी की शादी करने से परहेज करने लगे हैं. चकला पंचायत के पड़वा हरैया गांव में इन दिनों यही हालात उत्पन्न हो गए हैं. गांव वालों की मानें, हाथियों के उपद्रव के कारण लड़कों की शादी टूट जा रही है. बेटी वाले इस गांव में अपनी बेटी नहीं ब्याहना चाह रहे हैं. ग्रामीणों ने सीएम हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगाई है.

टूट रहे शादी के रिश्ते

पिछले करीब एक वर्ष से इस इलाके में हाथियों का उत्पात ऐसा जारी है कि गांव के कई रिश्ते टूट गए हैं. इधर, एक महीने से एक मतवाला हाथी पड़वा हरैया गांव में जमकर उत्पात मचा रहा है. दिन में हाथी जंगल की ओर चला जाता है. शाम ढलते ही हाथी वापस गांव की ओर आ जाता है. घरों को ध्वस्त करते, अनाज खाकर एवं फसलों को रौंदकर बर्बादी के निशान छोड़ जाता है. इससे डरकर गांव के युवकों की शादी टूट रही है. रिश्ते टूटने से गांव वालों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगाई है. हाथियों से निजात दिलाने की मांग भी की है.

Also Read: JAC 10th 12th Exam 2022: झारखंड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कब होगी, शिक्षा विभाग का क्या है निर्देश
लड़की वाले तोड़ रहे रिश्ते

इसी गांव के सोमरा उरांव की मानें तो उसने अपनी बेटे की शादी तय की थी, लेकिन हाथियों के आतंक के कारण लड़की वालों ने विवाह करने से मना कर दिया. गांव के राजेंद्र मुंडा नामक युवक ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी. दिन रखने की तैयारी थी. इसी बीच हाथी का उत्पात शुरू हो गया. सूचना के बाद लड़की वालों ने शादी से इनकार कर दिया. लालजीत उरांव ने बताया कि उसके बेटे की भी शादी तय थी, लेकिन लगातार हाथियों के उत्पात से वे लोग अपनी लड़की की शादी करने को तैयार नहीं हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के अमन पहाड़ पर बसे अमन गांव की बदल रही सूरत, घोड़े की जगह कर रहे वाहनों की सवारी
सर्द रात में हाथी के उत्पात से बढ़ी परेशानी

हाथी के उपद्रव के कारण गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. आलम यह है कि इस सर्द भरी रात में भी लोग हाथियों के डर के कारण पेड़ के नीचे रात गुजारने को विवश है. कई लोग तो गांव छोड़ कर पलायन कर चुके हैं. लातेहार जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाते-लगाते लोग थक गए हैं. अब तक दर्जनों घर हाथियों ने यहां ध्वस्त कर दिए हैं. सैकड़ों एकड़ में लगी फसल रौंद दी गयी है. लोगों के आशियाने, भविष्य व सपने टूट कर बिखर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कब से होगी बारिश, कब से साफ होगा मौसम
कई घर क्षतिग्रस्त

अपने साथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथी लगातार कहर ढा रहा है. इन दिनों उसके आतंक से सबसे अधिक परेशान चकला पंचायत के पड़वा हरैया गांव के लोग हैं. ग्रामीण सिनोद उरांव, केलिया उरांव, जयराम उरांव, बीरबल उरांव, रणजीत उरांव, मंगा उरांव, बंधु उरांव, रामराज उरांव, रूपन उरांव, बालेश्वर उरांव, रामेश्वर उरांव के घर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. घर में रखे टीवी समेत अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सर्द रात में भी ग्रामीण घर के बाहर रहने को विवश हैं.

रिपोर्ट: सुमित कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें