Loading election data...

गांव की सरकार : झारखंड में चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए मानदेय निर्धारित, जानें कितनी मिलेगी राशि

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए मानदेय निर्धारित किया गया है. साथ ही नाश्ता एवं भोजन और देर रात तक काम करने पर भी राशि दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2022 9:04 PM

Jharkhand Panchayat Chuanav: झारखंड में पंचायत चुनाव के कार्य में प्रतिनियुक्त किये जाने वाले कर्मियों के लिए राज्य सरकार ने मानदेय एवं यात्रा भत्ता तय कर दिया है. इसके तहत मानदेय के साथ-साथ भोजन व नाश्ता के लिए 250 रुपये तथा देर रात्रि तक काम करने भी मानदेय दिया जाएगा.

जानें किनको कितनी मिलेगी मानदेय

पंचायत चुनाव के कार्य में लगे सेक्टर पदाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग दंडाधिकारी को 2200 रुपये मानदेय तय है. इसी प्रकार पीठासीन पदाधिकारी को प्रतिदिन पांच सौ रुपये, मतदान पदाधिकारी को प्रति दिन 375 रुपये, मतगणना पर्यवेक्षक को प्रतिदिन 500 रुपये, मतगणना सहायक को 375 रुपये, आयकर निरीक्षक को 1800 रुपये, चतुर्थ वर्ग एवं अन्य कर्मचारी को प्रतिदिन 300 रुपये, वीडियो निगरानी दल, वीडियो देखने वाली टीम, लेखा दल, नियंत्रण कक्ष, उड़नदस्ता टीम के सदस्यों को क्लास वन-टू को 1800 रुपये, क्लास-थ्री को 1500 रुपये व क्लास-फोर को 300 रुपये मानदेय तय किया गया है. चुनाव प्रेक्षक जो कुछ अंश काम करे. उसे 3000 रुपये मिलेगा.

ग्राम रक्षा दल के सदस्य एवं एनसीसी को भी मिलेगी राशि

वहीं, जो पूरे निर्वाचन प्रक्रम में शामिल होगा. उसे 15000 रुपये मिलेगा. मतगणना हॉल एवं वज्रगृह में प्रतिनियुक्त निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अनुसेवक को क्लास-वन व टू को 1800 रुपये, क्लास-थ्री को 1500 रुपये व क्लास-फोर को 300 रुपये मानदेय मिलेगा. इसी प्रकार निर्वाचन के लिए विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी में क्लास-वन व टू को 1800 रुपये, क्लास-थ्री को 1500 रुपये व क्लास-फोर को 1000 रुपये मानदेय मिलेगा. ग्राम रक्षा दल के सदस्य व एनसीसी को 300 रुपये प्रतिदिन मिलेगा.

Also Read: गांव की सरकार : लोहरदगा के नक्सल प्रभावित पेशरार के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, पहले चरण में है वोटिंग

देर रात्रि तक काम का मानदेय

चुनाव के दौरान सार्वजनिक अवकाश सहित सामान्य कार्यालय की अवधि से अधिक एवं देर रात्रि तक कार्य करने पर इस प्रकार मानदेय तय किया गया है. क्लास-टू से राजपत्रित पदाधिकारी को 1000 रुपये, क्लास-टू से अराजपत्रित पदाधिकारी को 800 रुपये, क्लास-थ्री पर्यवेक्षक आदि को 600 रुपये, क्लास-फोर चालक व अंगरक्षक को 500 रुपये, सामान्य कार्य दिवस शाम छह बजे से रात 10 बजे तक में 250 रुपये प्रतिदिन, सामान्य कार्य दिवस रात्रि 10 बजे के पश्चात या कुल कार्य अवधि के 12 घंटे से अधिक में 500 रुपये मानदेय मिलेगा.

भोजन व नाश्ता के लिए 250 रुपये

चुनाव डयूटी के दौरान भोजन व नाश्ता की व्यवस्था हेतु 250 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की दर से खर्च करना है. जहां ऐसा करना संभव नहीं है. वहां 250 रुपये की राशि प्रतिदिन की हिसाब से प्रति व्यक्ति को नकद भुगतान करना है. नकद भुगतान उन्हीं कर्मियों को देय होगा. जिनके भोजन व नाश्ता की व्यवस्था की जाती है.

रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Next Article

Exit mobile version