24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav 2021: मुखिया की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी महिलाएं, सभी सीटें ST के लिए आरक्षित

Jharkhand News: खूंटी में मुखिया की आधी सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है.

Jharkhand News: झारखंड पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनाव की सुगबुगाहट के बीच तैयारी तेज हो गयी है. प्रशासनिक तैयारी जहां अंतिम चरण में है, वहीं प्रत्याशी भी अपने स्तर से जुट गये हैं. खूंटी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (jharkhand panchayat chunav 2021) में मुखिया की आधी सीटों पर महिलाएं चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया गया है. खूंटी जिले में मुखिया की सभी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

खूंटी जिले के खूंटी प्रखंड के फुदी, बिरहू, बारूडीह, भंडरा, सिलादोन और डाड़ीगुटू की सीटें पंचायत चुनाव (jharkhand panchayat chunav 2021 news) में महिला के लिए आरक्षित रहेंगी. वहीं गुटजोरा, तिरला, मारंगहादा, मुरही, तिलमा और लांदूप पंचायत की सीटें अन्य के लिए होंगी. मुरहू के बिचना, हस्सा, कोड़ाकेल, रूमुतकेल, गोड़ाटोली, दिगरी, कुड़ापूर्ति और केवड़ा की सीटें महिला के लिए आरक्षित होंगी. कुंजला, गनालोया, बिंदा, मुरहू, कुदा, गुटुहातू, हेठगोवा और इंदीपीड़ी अन्य के लिए हैं.

Also Read: डालमिया सीमेंट का शिलान्यास समारोह: CM हेमंत सोरेन ने उद्योगपतियों को किया आमंत्रित, रोजगार को लेकर कही ये बात

अड़की प्रखंड के सरगेया, सिंदरी, नौढ़ी, अड़की, बाड़ीजिनकेल, तिरला, कोचांग और बीरबांकी सीट पंचायत चुनाव (jharkhand panchayat chunav 2021 kab hoga) में महिला के लिए आरक्षित है. उपरबालालौंग, सोसोकुटी, पुरनानगर, हुंठ, तिनतिला, मदहातू, बोहांडा और तोड़ांग अन्य के लिए हैं. कर्रा के हाकाजांग, लोधमा, कच्चाबारी, डुमरगड़ी, कर्रा, जुरदाग, लरता, गोविंदपूर, बकसपूर और लिमड़ा महिला के लिए आरक्षित है. छाता, घुनसुली, मेहा, बमरजा, कुदलुम, सुनगी, डेहकेला, जरिया और उड़िकेल अन्य के लिए है.

Also Read: Jharkhand News: बिहार के बुजुर्ग मजदूर की झारखंड में हत्या, शव बरामद, महिला से पूछताछ कर रही हजारीबाग पुलिस

तोरपा के उकड़ीमाड़ी, मरचा, कमड़ा, तोरपा पूर्वी, बारकुली, डोड़मा, जरिया और तपकरा की सीटें पंचायत चुनाव (jharkhand panchayat chunav 2021 kab se hoga) में महिला के लिए आरक्षित हैं. अम्मा, उड़ीकेल, दियांकेल, तोरपा पश्चिमी, ओकड़ा, सुंदारी, हुसीर, फटका अन्य के लिए है. रनिया के बनई, जयपुर, तांबा और खटखुरा सीट महिला के लिए आरक्षित है. वहीं खटंगा, डाहू और सोदे अन्य के लिए हैं.

Also Read: Jharkhand News: फंड में हैं लाखों रुपये, लेकिन मानव तस्करी के शिकार बच्चों को नहीं मिलती सुविधाएं, ये है वजह

रिपोर्ट : चंदन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें