20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव 2022: गोड्डा में करीब 9 लाख वोटर्स करेंगे वोटिंग, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी

jharkhand panchayat chunav 2022: गोड्डा में तीन चरणों में होने वाली पंचायत चुनाव में करीब 9 लाख वोटर्स वोटिंग करेंगे. इसके लिए 2471 बूथों पर वोट डाले जाएंगे. जिला प्रशासन ने चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड सरकार की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तिथि की घोषणा के साथ गोड्डा जिला प्रशासन भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. गोड्डा के नौ प्रखंडों में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होगा. इसमें पहले चरण में तीन प्रखंडों में मुख्य रूप से गोड्डा, पोडैयाहाट और सुंदरपहाडी प्रखंड के साथ-साथ दूसरे चरण में महगामा, बसंतराय और पथरगामा तथा तीसरे चरण में मेहरमा, ठाकुरगंगटी और बोआरीजोर प्रखंड में पंचायत चुनाव संपन्न किया जायेगा. अधिसूचना के साथ ही जिले में चुनाव अाचार संहिता लागू हो गयी है. इस बात की जानकारी डीसी भोर सिंह यादव तथा एसपी नाथू सिंह मीणा ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया.

जिले में तीन चरणों में हाेगा चुनाव

पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि पहले चरण के लिए नाम निर्देश का कार्य 16 अप्रैल से शुरू हो रहा है. मतदान के लिए 14 मई तथा मतगणना की तिथि 17 मई तय की गयी है. वहीं, दूसरे चरण के लिए नाम निर्देशन का काम 20 अप्रैल तथा मतदान की तिथि 19 मई के साथ मतगणना का काम 22 मई को किया जायेगा. अंतिम चरण में चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को नाम निर्देशन तथा 27 मई को चुनाव एवं 31 मई को मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

2471 मतदान केंद्रो में 10131 कर्मी लगाये जाएंगे

डीसी श्री यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी चरण के लिए कुल 2471 कर्मियों के साथ-साथ 10,131 कर्मियों का योगदान लिया जायेगा.

मतदान केंद्रों और कर्मियों की स्थिति
प्रखंड : मतदान केंद्र संख्या : कर्मियों की संख्या

गोड्डा : 444 : 1820
पोड़ैयाहाट : 374 : 1533
सुंदरपहाड़ी : 131 : 537
महगामा : 336 : 1378
बसंतराय : 186 : 763
पथरागामा : 233 : 955
मेहरमा : 290 : 1189
ठाकुरगंगटी : 200 : 820
बोआरीजोर : 277 : 1136

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव 2022: धनबाद में 3729 पदों के लिए होगा चुनाव, फर्स्ट फेज के लिए बने 27 रिटर्निंग ऑफिसर

8,85,072 मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव को लेकर जिले के कुल 8,85,072 मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे. इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,56,259 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 4,28,813 है. पहले चरण्ग में गोड्डा, पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के कुल 3,42,495 मतदाता वोटिंग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,75,598 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,66,897 है. वहीं, दूसरे चरण में तीन प्रखंड महगामा, बसंतराय और पथरगामा में वोट डाले जाएंगे. इन तीनों प्रखंडों के कुल 2,69,598 मतदताताओं में पुरुष मतदाता 1,39,060 तथा 130538 महिला मतदाता वोटिंग करेंगे. इसके अलावा तीसरे चरण में शेष तीन प्रखंडों में कुल मतदाताओं की संख्या 2,72,979 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,41,601 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1,31,378 है.

जिला परिषद के 24 पदों के लिए पड़ेंगे वोट

इस पंचायत चुनाव में जिले के सभी नौ प्रखंडों में जिला परिषद के कुल 24 पद शामिल है. इनमें सबसे ज्यादा पहले चरण में कुल 9 पदों के लिए चुनाव होना है. दूसरे चरण में जिला परिषद के 7 तथा तीसरे चरण के लिए 8 पद है. गोड्डा में 4, पोड़ैयाहाट में 4, सुंदरपहाडी में एक, महगामा में 3, बसंतराय में 2, पथरगामा में 2, मेहरमा में 3, ठाकुरगंगटी में 2 तथा बोआरीजोर में 3 पद शामिल है.

मुखिया समेत अन्य पदों पर होगा चुनाव

वहीं, मुखिया के 197 पद के लिए गोड्डा से 34, पोड़ैयाहाट से 31, सुुंदरपहाड़ी से 13, महगामा से 25, बसंतराय से 14, पथरगामा से 19, मेहरमा से 23, ठाकुरगंगटी से 16 तथा बोआरीजोर से 22 पदों पर चुनाव होना है. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य लिए गोड्डा से 44 तथा वार्ड के लिए 444 सदस्य , पोड़ैयाहाट से पपंस के 37 तथा वार्ड के 374 तथा सुंदरपहाड़ी से पंसस के लिए 13 तथा वार्ड सदस्य के लिए 131 पदों पर चुनाव लड़ा जाएगा. वहीं, महगामा से पंसस के लिए 33 और वार्ड सदस्य के लिए 336, बसंतराय के लिए पंसस से 19 पद और वार्ड के 186 पद है. पथरगामा के लिए पंसस के कुल 23 और वार्ड के लिए 233 पद है. मेहरमा के लिए पंसस के कुल 290 और वार्ड के लिए 290 सदस्य, ठाकुरगंगटी के लिए पंसस के कुल 20 तथा वार्ड के लिए 200 तथा बोआराीजोर के लिस कुल पंसस सदस्यों की संख्या 28 तथा वार्ड के लिये 277 तय है.

Also Read: पंचायत चुनाव 2022: OBC आरक्षण खत्म होने से सामान्य सीटों की बढ़ी संख्या, जानें हजारीबाग जिले की स्थिति

संवदेनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की स्थिति

पहले चरण में संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 299 है. कुल 690 भवनों में इन बूथों का उपयोग होगा. वहीं, दूसरे चरण में संवेदनशील बूथों की संख्या 353 तथा अति संवेदनशील बूथों की संख्या 299 है. इसके लिए 557 भवनों में वोटिंग होगी. तीसरे चरण में संवेदनशील बूथों की संख्या 371 और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 275 तथा भवन की संख्या 544 है. इसके तहत जिले में कुल संवेदनशील बूथों की संख्या 1121, अतिसंवेदनशील बूथों की संख्य 997 तथा भवनों की संख्या 1791 है. पत्रकारा वार्ता के दौरान डीडीसी संजय कुमार सिन्हा के साथ अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें