13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में कब होंगे पंचायत चुनाव, कहां से मंगाये गये हैं बैलेट बॉक्स

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: बाघमारा में 245812 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. बैलेट पेपर पर ही इस बार पंचायत चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश से बैलेट बॉक्स मंगाकर स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड की 61 पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव में आयोग की अनुशंसा पर मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड एवं जिला परिषद सदस्य के लिए आवंटित किए जाने वाले चुनाव चिन्ह को लेकर गजट प्रकाशित कर दिया गया है. यहां 245812 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. बैलेट पेपर पर ही इस बार पंचायत चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश से बैलेट बॉक्स मंगाकर स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

ये हैं चुनाव चिन्ह

मुखिया प्रत्याशी को मिलने वाले चुनावी चिन्ह में सेब, बल्लेबाज, दूरबीन, शिमला मिर्च, फूलगोभी सहितअन्य चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे. पंचायत समिति के लिए चारपाई, कप-प्लेट, फुटबॉल आदि आवंटित किए जायेंगे. आवंटित चुनाव चिन्ह पर 61 पंचायतों के कुल 245812 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर योग्य जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. जिसमें पुरुष 130541, महिला 115270, थर्ड जेंडर 1 यानी कुल 245812 मतदाता शामिल होंगे.

Also Read: आय से अधिक संपत्ति: झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक बंधु तिर्की को 3 साल की सजा, 3 लाख रुपये जुर्माना

स्क्रूटनी के बाद ऐसे मिलते हैं चुनाव चिन्ह

इस संबंध में प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन के बाद स्क्रूटनी में बचे प्रत्याशियों को अल्फाबेटिकल चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया होती है.

Also Read: Jharkhand News:रांची के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में 4 साल के बच्चे की मौत पर हंगामा, परिजनों ने की ये मांग

बैलेट पेपर पर ही होंगे चुनाव

इस बार भी पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर ही होंगे. उन बैलेट पेपरों में चुनाव चिन्ह आयोग द्वारा जारी किए जायेंगे. इस चुनाव में जिला परिषद सदस्य , मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य के लिए अलग-अलग रंग में बैलेट पेपर होंगे, ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं हो.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast:झारखंड में धूप का दिखेगा तेवर, कब से चलेगी लू, बच्चों-बुजुर्गों को ज्यादा खतरा

बैलेट बॉक्स आया है उत्तर प्रदेश से

प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बाघमारा प्रखंड की 61 पंचायतों में चुनाव कराने के लिए आयोग एवं उपायुक्त के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से दो ट्रकों में बैलेट बॉक्स पहुंचा है. इसे प्रखंड के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

रिपोर्ट: रंजीत सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें