21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव 2022 : आरक्षण रोस्टर में बदलाव होने से रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड में होगा रोचक मुकाबला

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर धीर-धीरे सरगर्मी बढ़ने लगी है. रामगढ़ जिला के चितरपुर प्रखंड स्थित 13 पंचायतों में 53,036 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, आरक्षण रोस्टर में बदलाव के कारण इस बार रोचक मुकाबला होने की संभावना है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से नामांकन शुरू होने वाला है. इसको लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. जगह-जगह लोग सिर्फ पंचायत चुनाव के बारे में ही चर्चा करने लगे हैं. साथ ही अपने पसंदीदा प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने और चुनाव की समीकरण की तैयारी में भी जुटे गये हैं.

53,036 वोटर्स करेंगे वोटिंग

जानकारी के अनुसार, चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के 13 पंचायतों में कुल 53,036 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 27,627 और महिला मतदाताओं की संख्या 25,409 है. इसमें चितरपुर पूर्वी पंचायत में सबसे ज्यादा मतदाता 6940 है, जबकि सेवई दक्षिणी पंचायत में सबसे कम मतदाता 1682 है.

चितरपुर पूर्वी पंचायत बनेगा हॉट सीट

इस बार की पंचायत चुनाव में चितरपुर पूर्वी पंचायत सबसे हॉट सीट बनने की संभावना है, क्योंकि 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चितरपुर पूर्वी पंचायत सीट को अनारक्षित महिला घोषित किया गया था. जिस कारण उस समय लगभग सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में थी. जिसमें रीना देवी ने 2163 वोट प्राप्त कर अर्चना देवी को हरा कर मुखिया बनी थी. लेकिन, इस बार इस पंचायत को मुखिया पद के उम्मीदवार के लिए अनारक्षित अन्य घोषित किया गया है. जिस कारण इस बार 10 से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. जिससे इस पंचायत का चुनाव कई मामले में रोचक साबित होनेवाला है.

Also Read: गांव की सरकार : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड में 17 पंचायतों के 287 पदों पर चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी

पंचायतों में बूथों की संख्या और वोटर्स की स्थिति

पंचायत : बूथों की संख्या : पुरुष वोटर्स : महिला वोटर्स : कुल मतदाता
मायल : 11 : 1904 : 1835 : 3739
सेवई दक्षिणी : 08 : 895 : 787 : 1682
सेवई उत्तरी : 08 : 1458 : 1236 : 2694
भुचूंगडीह : 13 : 2247 : 2116 : 4363
चितरपुर उत्तरी : 12 : 2488 : 2209 : 4697
बोरोबिंग : 12 : 2409 : 2323 : 4732
सुकरीगढ़ा : 11 : 2163 : 2061 : 4224
लारीकलां : 12 : 2385 : 2290 : 4675
बड़कीपोना : 13 : 2775 : 2545 : 5320
चितरपुर पश्चिमी : 11 : 1872 : 1605 : 3477
चितरपुर पूर्वी : 12 : 3600 : 3340 : 6940
चितरपुर दक्षिणी : 11 : 2008 : 1741 : 3749
मारंगमरचा : 08 : 1423 : 1321 : 2744

रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, चितरपुर, रामगढ़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें