Loading election data...

झारखंड पंचायत चुनाव 2022: धनबाद में 3729 पदों के लिए होगा चुनाव, फर्स्ट फेज के लिए बने 27 रिटर्निंग ऑफिसर

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: धनबाद जिला के 10 प्रखंडों में 3529 पदों के लिए मतदान होगा. 4 चरणों में होने वाले वोटिंग को लेकर 2952 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, पहले चरण के लिए 27 रिटर्निंग ऑफिसर बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 12:17 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में पंचायत चुनाव का डुगडुगी बज गया है. धनबाद जिला में अगले माह होनेवाले पंचायत चुनाव में 3529 पदों के लिए मतदान होगा. 10 प्रखंडों में 4 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में उग्रवाद प्रभावित टुंडी, तोपचांची एवं पूर्वी टुंडी में मतदान होगा. तीन स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही धनबाद जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी है.

2952 मतदान केंद्र

जिला में पंचायत चुनाव के लिए 2952 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां वार्ड सदस्य के 2952, मुखिया के 256, पंचायत समिति के 292, जिला परिषद के 29 सदस्यों के लिए मतदान होना है. पहले चरण में टुंडी, तोपचांची, पूर्वी टुंडी में, दूसरे चरण में बाघमारा और धनबाद प्र्रखंड, तीसरे चरण में केलियासोल, एग्यारकुंड, बलियापुर प्र्रखंड तथा चौथे चरण में निरसा एवं गोविंदपुर प्रखंड में मतदान होगा. मतपेटियों को रखने तथा मतगणना के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद, गुरुनानक कॉलेज भूदा एवं नेहरू कॉम्पलेक्स कोयला नगर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है.

प्रखंडवार चुनाव की स्थिति

पहला चरण : टुंडी, तोपचांची और पूर्वी टुंडी प्रखंड
दूसरा चरण : बाघमार और धनबाद प्रखंड
तीसरा चरण : केलियासोल, एग्यारकुंड और बलियापुर प्र्रखंड
चौथे चरण : निरसा और गोविंदपुर प्रखंड

इन पंचायत प्रतिनिधियों का होगा चुनाव

जिला परिषद : 29
मुखिया : 256
पंचायत समिति : 292
वार्ड सदस्य : 2952
मतदान केंद्र : 2952

Also Read: झारखंड पंचायत चुनावः किस पद के उम्मीदवार कितना कर सकेंगे चुनावी खर्च, सीमा तय, ऐसा होगा बैलेट पेपर का रंग

एसी, निदेशक डीआरडीए सहित 27 बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी

पंचायत चुनाव के लिए धनबाद जिला में 27 अधिकारियों को निर्वाची पदाधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) बनाया गया है. जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य के लिए प्रखंडवार निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इन दोनों पदों के लिए नामांकन जिला मुख्यालय में होगा. वहीं, वार्ड सदस्यों के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ तथा मुखिया के लिए संबंधित अंचल के सीओ होंगे. केवल धनबाद एवं झरिया अंचल के सीओ को निर्वाची पदाधिकारी नहीं बनाया गया है. पुटकी की सीओ धनबाद अंचल में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी होंगे.

कौन कहां के निर्वाची पदाधिकारी

पद : प्रखंड : निर्वाची पदाधिकारी
जिप सदस्य : धनबाद और बाघमारा : प्रभाकर सिंह, बंदोबस्त पदाधिकारी
जिप सदस्य : गोविंदपुर और बलियापुर : नंद किशोर गुप्ता, अपर समाहर्ता
जिप सदस्य : तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी : इंदु रानी, निदेशक, एनईपी
जिप सदस्य : निरसा, केलियासोल और एग्यारकुंड : मुमताज अली, निदेशक, डीआरडीए
पंसस : गोविंदपुर, धनबाद, बलियापुर और बाघमारा : प्रेम कुमार तिवारी, एसडीएम
पंसस : निरसा, केलियासोल और एग्यारकुंड : सतीश चंद्रा, डीसीएलआर
पंसस : तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी : प्रकाश कुमार, सहायक नगर आयुक्त.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version