गांव की सरकार: हजारीबाग के पांच प्रखंड के 80 पंचायतों में शनिवार से चुनाव प्रक्रिया शुरू, तैयारी पूरी

jharkhand panchayat chunav 2022: हजारीबाग के 5 प्रखंड में पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है. 1242 सीटों ने चार लाख से अधिक वोटर्स 14 मई को वोटिंग करेंगे. इस चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2022 9:36 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में हजारीबाग जिला के पांच प्रखंडों के 80 पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इसमें चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा और पदमा प्रखंड में 14 मई को मतदान होगी. इन प्रखंडों में 16 अप्रैल को प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की जायेगी.

18 अप्रैल से करें नामांकन

बता दें कि 18 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022 तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. वहीं, 25 और 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी हाेगी. कोई अभ्यर्थी अपना नामांकन वापसी 27 और 28 अप्रैल को ले सकते हैं. इन पंचायत चुनाव में शामिल अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन 29 अप्रैल को किया जायेगा. वहीं, वोटिंग 14 मई को और काउंटिग 17 मई को किया जायेगा.

1241 सीटों पर होगा चुनाव

जिले के पांच प्रखंडों के 80 पंचायतों में 1241 पदों पर चुनाव होगा. इसमें 10 पद जिला परिषद सदस्य, 103 पद पंचायत समिति सदस्य, 80 मुखिया पद के लिये और 1048 पंचायत वार्ड सदस्य पद के लिये चुनाव होगा. इसमें चौपारण प्रखंड के 26 पंचायत, बरही के 20, बरकट्ठा के 17, चलकुशा के 09 और पदमा के 08 पंचायत में होना है.

1241 सीटों की स्थिति
चुनाव : सीटों की संख्या

जिला परिषद सदस्य : 10
पंचायत समिति सदस्य : 103
मुखिया : 80
पंचायत वार्ड सदस्य : 1048

Also Read: पंचायत चुनाव 2022 : धनबाद के टुंडी पंचायत में चुनावी सरगर्मी तेज, महिला मुखिया के जिम्मे होगा फिर 5 साल

4,04,049 वोटर्स करेंगे वोटिंग

पांच प्रखंड के 1048 मतदान केंद्र में 4,04,049 वोटर्स अपने पंचायत के प्रत्याशियों का चयन करेंगे. इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 2,12,238 और महिला वोटर्स की संख्या 1,91,811 शामिल है. इसमें चौपारण प्रखंड में 324 मतदान केंद्र में 1,33,434 वोटर्स वोटिंग करेंगे. वहीं, बरही प्रखंड के 263 मतदान केंद्र में 97106 वोटर्स, बरकट्ठा के 244 मतदान केंद्र में 91642 वोटर्स, चलकुशा के 104 मतदान केंद्र में 39684 वोटर्स और पदमा के 113 मतदान केंद्र में 42,183 वोटर्स वोटिंग करेंगे.

मतदान केंद्र और वोटर्स की संख्या की स्थिति

प्रखंड : मतदान केंद्र : वोटर्स
चौपारण : 324 : 1,33,434
बरही : 263 : 97,106
बरकट्ठा : 244 : 91,642
चलकुशा : 104 : 39,684

कहां होगा नामांकन

मुखिया पद के लिये नामांकन अंचल कार्यालय में होगी. वहीं, पंचायत वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंड कार्यालय, पंचायत समिति सदस्य पद का नामांकन अनुमंडल कार्यालय और जिला परिषद सदस्य का नामांकन हजारीबाग अपर समाहर्ता कार्यालय में होगी.

प्रत्याशियों को चुनाव में खर्च करने की सीमा

प्रत्याशी : राशि
ग्राम पंचायत सदस्य : 14 हजार
मुखिया : 85 हजार
पंचायत समिति सदस्य : 71 हजार
जिला परिषद सदस्य : दो लाख 14 हजार
(उम्मीदवारों द्वारा खर्च की गयी राशि के हिसाब का आय- व्यय कोषांग में देना होगा)

Also Read: गांव की सरकार : पहले चरण में लातेहार के तीन प्रखंडों में होगा पंचायत चुनाव, शनिवार से नामांकन शुरू

आचार संहिता लागू

पंचायत चुनाव को लेकर जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में आदर्श अचार संहिता लागू है. इसको लेकर सभी प्रखंड क्षेत्रों में धारा 144 जिला प्रशासन द्वारा लगा दिया गया है. पंचायत चुनाव में शामिल होनेवाले सभी उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है. इसका उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों पर आचार संहिता के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

रिपोर्ट : देवनारायण, हजारीबाग.

Exit mobile version