गांव की सरकार : हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड में 17 पंचायतों के 287 पदों पर चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी
झारखंड पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. हजारीबाग जिला स्थित बरकट्ठा प्रखंड के 91,642 वोटर्स 17 पंचायत में 287 पदों पर प्रत्याशियों का चयन करेंगे. चुनाव को लेकर सोमवार से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है.
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है. प्रखंड के सभी 17 पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अपने- अपने उम्मीदवारी को लेकर पंचायतों में खुलकर प्रचार-प्रसार में जुट गये हैं. चुनाव में दिलचस्पी रखने वाला हर शख्स वोटरों को रिझाने की जुगत में जुट गया है.
17 पंचायत में 287 पदों पर होगा चुनाव
बरकट्ठा प्रखंड में इस बार 91,642 मतदाता कुल दो जिला परिषद सदस्य, 24 पंचायत समिति सदस्य, 17 मुखिया एवं 244 वार्ड सदस्य को चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला परिषद की दो सीट प्रत्याशियों के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है. उसी प्रकार प्रमुख पद पर आरक्षण के बदले स्वरूप ने अचानक पंचायत समिति सदस्य चुनाव को रोचक बना दिया है. पंचायतों के बदले आरक्षण सूची के बीच मुखिया पद ही सबसे बड़ा आकर्षण है.
287 पदों के लिए होने वाले चुनाव की स्थिति पद : संख्या
जिला परिषद सदस्य : 02
पंचायत समिति सदस्य : 24
मुखिया : 17
वार्ड सदस्य : 244
बरकट्ठा के 84 गांवों में सरगर्मी तेज
पंचायतों से काफी संख्या में लोग मुखिया पद के दावेदारी कर रहे हैं. समर्थकों को रिझाने में खुलकर दावेदार लग गये हैं. वहीं, वार्ड सदस्य का चुनाव भी काफी रोचक हो गया है. पिछली बार उप मुखिया को कई पंचायतों में मुखिया का कार्यभार संभालने का अवसर प्राप्त हुआ था. बरकट्ठा के 84 गांवों में फैले जिले के इस सुदूर प्रखंड में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव कराना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.
18 अप्रैल से नॉमिनेशन शुरू
राजनीतिक जागरूकता वाले इस प्रखंड में रामनवमी पर्व के बाद से लोकतंत्र के महापर्व में डुबकी लगाने को लोग तैयार हैं. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 16 अप्रैल को ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए कुल 103 प्रत्याशियों ने (एनआर) नजारत की पर्ची कटवाया. जबकी ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 18 अप्रैल से नजारत की पर्ची काटने का कार्य शुरू होगा.
बरकट्ठा प्रखंड में वोटर्स की स्थिति
कुल वोटर्स : 91642
महिला वोटर्स : 43674
पुरुष वोटर्स : 47968
कुल मतदान केंद्र : 244
सर्वाधिक वोटर्स : कपका पंचायत में 6047 वोटर्स
सबसे कम वोटर्स : गंगपांचो पंचायत 4275 वोटर्स
पंचायत वार वोटर्स की स्थिति
पंचायत : कुल वोटर्स : पुरुष वोटर्स : महिला वोटर्स
चुगलामो : 5055 : 2687 : 2368
बरकनगांगों : 4865 : 2565 : 2296
गैड़ा : 4891 : 2545 : 2347
बेड़ोकला : 5705 : 3025 : 2680
तुईयो : 5277 : 2713 : 2564
कपका : 6047 : 3156 : 2891
गंगपांचो : 4275 : 2243 : 2032
गयपहाड़ी : 5013 : 2675 : 2338
सलैया : 5559 : 2933 : 2623
झुरझुरी : 5012 : 2686 : 2326
कोनहराखुर्द : 5170 : 2660 : 2510
चेचकप्पी : 4709 : 2389 : 2320
बरकट्ठा दक्षिणी : 4478 : 2368 : 2110
बरकट्ठा उत्तरी : 4398 : 2312 : 2086
बेलकप्पी : 6020 : 3162 : 2858
शिलाडीह : 5751 : 3022 : 2729
गोरहर : 4401 : 2361 : 2335
रिपोर्ट : रेयाज खान, बरकट्ठा, हजारीबाग.