Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की घोषणा हो गयी है. इस बार OBC आरक्षण नहीं रहने से सामान्य कोटि में सीटों की संख्या बढ़ गयी है. इस बार हजारीबाग जिला में सीटों की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं. जिला परिषद में सामान्य सीट 15 से बढ़कर 23 हो गया. पंचायत समिति में 157 सीट से बढ़कर 230 सीट हो गया है. हजारीबाग में मुखिया का सामान्य सीट 128 से बढ़कर 187 सीट हो गया है. ग्राम पंचायत सदस्य सामान्य सीट 1610 से बढ़कर 2339 सीट हो गया है.
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों की स्थिति
हजारीबाग जिला में जिला परिषद का 30 सीट है. इसमें ओबीसी महिला 4 और अन्य 4 सीट आरक्षित था. आरक्षण समाप्त होने के बाद अब जिले में अनारक्षित जिला परिषद सीटों की संख्या महिला 12 और अन्य 11 हो गया है. हजारीबाग जिले में पंचायत समिति सदस्य की संख्या 307 है. इसमें ओबीसी महिला का 41 और अन्य का 32 सीट आरक्षित था. ओबीसी आरक्षण समाप्त होने के बाद जिले में अनारक्षित पंचायत समिति सीट संख्या बढ़कर 123 महिला और अन्य 107 सीट हो गया है.
मुखिया और ग्राम पंचायत सीटों की स्थिति
हजारीबाग जिले में मुखिया सीट की संख्या 250 है. इसमें ओबीसी का 35 सीट महिला और 24 सीट अन्य के लिए आरक्षित था. आरक्षण समाप्त होने के बाद अनारक्षित महिला का सीट 102 महिला और अन्य 85 सीट हो गया. वहीं, हजारीबाग जिले में ग्राम पंचायत का सीट 30,078 है. इसमें ओबीसी महिला के 419 सीट और अन्य के लिए 310 सीट आरक्षित था. आरक्षण समाप्त होने के बाद अनारक्षित महिला सीट 1294 और अन्य 1045 सीट हो गया है.
प्रखंडों में मुखिया की सामान्य सीट बढ़ी
प्रखंडों में मुखिया की सामान्य सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. चौपारण प्रखंड में सामान्य कोटि का 13 सीट मुखिया का था, जो बढ़कर 18 हो गया है. बरही में 10 से बढ़कर 16, बरकट्ठा में 9 से बढ़कर 14, चलकुशा में 5 से बढ़कर 8, इचाक में 10 से बढ़कर 15, पदमा में 4 से बढ़कर 7, कटकमसांडी में 9 से बढ़कर 13, कटकमदाग में 6 से बढ़कर 9, सदर में 10 से बढ़कर 15, दारू में 5 से बढ़कर 7, केरेडारी में 8 से बढ़कर 11, बड़कागांव में 12 से बढ़कर 16, टाटीझरिया में 4 से बढ़कर 6, विष्णुगढ़ में 12 से बढ़कर 19, डाडी में 7 से बढ़कर 8, चुरचू में 4 से बढ़कर 5 मुखिया का सीट हो गया है.
ओबीसी आरक्षण खत्म होने के बाद मुखिया पदों की संख्या
प्रखंड : सामान्य कोटि की संख्या : ओबीसी खत्म होने के बाद संख्या
चौपारण : 13 : 18
बरही : 10 : 16
बरकट्ठा : 09 : 14
चलकुशा : 05 : 08
इचाक : 10 : 15
पदमा : 04 : 07
कटकमसांडी : 09 : 13
कटकमदाग : 06 : 09
सदर : 10 : 15
दारू : 05 : 07
केरेडारी : 08 : 11
बड़कागांव : 12 : 16
टाटीझरिया : 04 : 06
विष्णुगढ़ : 12 : 19
डाडी : 07 : 08
चुरचू : 04 : 05
ग्राम पंचायत सदस्य का सामान्य सीट संख्या प्रखंडों में बढ़ी
चौपारण प्रखंड में ग्राम पंचायत सदस्य का सामान्य सीट 169 था, जो बढ़कर 236 हो गया. बरही प्रखंड में 138 से बढ़कर 211 हो गया है. बरकट्ठा में 127 से बढ़कर 199 हो गया है. चलकुशा में 56 था, जो बढ़कर 111 हो गया है. इचाक प्रखंड में 120 से बढ़कर 177 हो गया है. पदमा प्रखंड में 59 से बढ़कर 92 हो गया है. कटकमसांडी प्रखंड में 112 से बढ़कर 161 हो गया. कटकमदाग प्रखंड में 70 से बढ़कर 102, सदर प्रखंड में 115 से बढ़कर 165 हो गया. दारू प्रखंड में 55 सीट से बढ़कर 82 हो गया. केरेडारी प्रखंड में 95 सीट से बढ़कर 136 हो गया है. बड़कागांव प्रखंड में 145 से बढ़कर 205 हो गया. टाटीझरिया प्रखंड में 51 सीट से बढ़कर 68 हो गया. विष्णुगढ् 162 से बढ़कर 247 हो गया. डाडी प्रखंड में 82 से बढ़कर 102 हो गया. चुरचू प्रखंड में 56 सीट से बढ़कर 68 हो गया है.
Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2022: ओबीसी आरक्षण खत्म होने से कितना बदल गया पंचायतों का सियासी समीकरण
ओबीसी आरक्षण खत्म होने के बाद ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या
प्रखंड : सामान्य कोटि की संख्या : ओबीसी खत्म होने के बाद संख्या
चौपारण : 169 : 236
बरही : 138 : 211
बरकट्ठा : 127 : 199
चलकुशा : 56 : 111
इचाक : 120 : 177
पदमा : 59 : 92
कटकमसांडी : 112 : 161
कटकमदाग : 70 : 102
सदर : 115 : 165
दारू : 55 : 82
केरेडारी : 95 : 136
बड़कागांव : 145 : 205
टाटीझरिया : 51 : 68
विष्णुगढ़ : 162 : 247
डाडी : 82 : 102
चुरचू : 56 : 68
जिला परिषद सामान्य सीट प्रखंडों में बढ़ी
प्रखंडों में जिला परिषद के सामान्य सीट की संख्या बढ़ी है. चौपारण में एक सामान्य जाति की सीट बढ़ी है. बरही में तीन, बरकट्ठा में दो, चलकुशा में एक, इचाक में एक, पदमा में एक, कटकमसांडी में एक, सदर में एक, दारू में एक, केरेडारी में दो, बड़कागांव में दो, टाटीझरिया में एक, विष्णुगढ़ में तीन, डाडी में दो सीट सामान्य कोटि का होगा.
पंचायत समिति सदस्य सामान्य सीट की संख्या प्रखंडों में बढ़ी
हजारीबाग जिले में पंचायत समिति सदस्य सामान्य सीट की संख्या बढ़ी है. चौपारण प्रखंड में 16 सीट सामान्य कोटि का था, जो बढकर 23 हो गया. बरही में 13 से 21, बरकट्ठा में 12 से 20, चलकुशा में पांच से नौ, इचाक में 12 से 15, पदमा में छह से नौ, कटकमसांडी में 11 से 16, कटकमदाग में सात से दस, हजारीबाग सदर में 12 से 17, दारू में पांच से आठ, केरेडारी में नौ से 13, बड़कागांव में 14 से 19, टाटीझरिया में पांच से सात, विष्णुगढ़ में 16 से 25, डाडी में आठ से दस, चुरचू में छह सीट सामान्य कोटि का बढ़ा है.
रिपोर्ट : जमालउद्दीन, हजारीबाग.