14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सरकार : गढ़वा के रमकंडा ब्लॉक में सीटों की जानिए स्थिति, फर्स्ट फेज में है यहां चुनाव

jharkhand panchayat chunav 2022: गढ़वा के रमकंडा ब्लॉक में पहले चरण में पंचायत चुनाव है. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. वहीं, पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों में गहमा-गहमी भी तेज हो गयी है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रथम चरण में गढ़वा जिला के रमकंडा प्रखंड को शामिल होने के बाद विभागीय अधिकारी विभिन्न कोषांगों का गठन कर चुनावी प्रक्रिया में लग गये हैं. लगातार प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी कर्मियों के साथ बैठक में व्यस्त हैं. इस बार रमकंडा प्रखंड में विभिन्न पदों के लिये 106 सीटों पर मतदान होगा. इनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) और वार्ड सदस्य के लिये 49 सीटें आरक्षित की गयी है. वहीं, जिला परिषद सदस्य पद सहित 57 सीटें अनारक्षित है. वहीं, रमकंडा और रकसी पंचायत में दो-दो बीडीसी का सीट निर्धारित है.

17 अप्रैल से पहले चरण की प्रक्रिया शुरू

पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए 17 अप्रैल, 2022 से निर्वाचन का प्रकाशन शुरू होगा. 23 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन करा सकते हैं. वहीं, 25 और 26 अप्रैल को नामों की स्क्रूटनी होगी. इसके बाद 27 और 28 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. पहले चरण का मतदान 14 मई, 2022 को है और 17 मई, 2022 मतगणना है.

पहले चरण की प्रक्रिया की स्थिति
चुनाव कार्यक्रम : तारीख

निर्वाचन का प्रकाशन : 17 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख : 23 अप्रैल
स्क्रूटनी : 25 और 26 अप्रैल
नाम वापसी : 27 और 28 अप्रैल
मतदान : 14 मई
मतगणना : 17 मई

रमकंडा में मुखिया की चार सीटें अनारक्षित

रमकंडा प्रखंड के सात पंचायतों में मुखिया पद के लिये चार पंचायतों की सीटें अनारक्षित है. इनमें बलिगढ़ पंचायत की सीट अनारक्षित कोटि में अन्य के लिये निर्धारित है. वहीं, बिराजपुर पंचायत के लिये एसटी कोटि में महिला, रमकंडा पंचायत के लिये अनारक्षित कोटि में महिला, हरहे पंचायत के लिये अनारक्षित कोटि में अन्य, चेटे पंचायत के लिये एसटी कोटि में अन्य, उदयपुर पंचायत के लिये अनारक्षित कोटि में महिला व रकसी पंचायत के लिये एससी कोटि की महिला के लिये सीट का निर्धारण किया गया है.

रमकंडा प्रखंड के 7 पंचायतों में मुखिया सीट की स्थिति
पंचायत : सीटें

बलिगढ़ : सामान्य
बिराजपुर : अनुसूचित जनजाति (ST महिला)
रमकंडा : सामान्य (महिला)
हरहे : सामान्य
चेटे : अनुसूचित जनजाति (ST)
उदयपुर : सामान्य (महिला)
रकसी : अनुसूचित जाति (SC महिला)

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव 2022: खूंटी में कई पंचायतों का बदला नाम, जानें पूर्व मुखिया की राय

पंचायत समिति सदस्य की चार सीटें आरक्षित

इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के लिये रमकंडा प्रखंड में चार सीट आरक्षित व पांच सीट अनारक्षित है. इनमें बलिगढ़ पंचायत की सीट अनारक्षित कोटि में महिला के लिये निर्धारित है. वहीं, बिराजपुर पंचायत के लिये एसटी कोटि में महिला, रमकंडा पंचायत में दक्षिणी व उतरी क्षेत्र के लिये अनारक्षित कोटि में अन्य, हरहे पंचायत के लिये एससी कोटि में महिला, चेटे पंचायत के लिये एसटी कोटि में अन्य, उदयपुर पंचायत के लिये एससी कोटि में अन्य व रकसी पंचायत की दक्षिणी व उतरी क्षेत्र के लिये अनारक्षित कोटि में महिला के लिये सीट का निर्धारण किया गया है.

वार्ड सदस्य के लिये 47 सीटें अनारक्षित, 42 आरक्षित

प्रखंड की सात पंचायतों के अधीन वार्ड सदस्यों के लिये 47 अनारक्षित सीटों का निर्धारण किया गया है. वहीं, 42 सीटें आरक्षित की गयी है. इनमें बलिगढ़ पंचायत की वार्ड एक सात व 11 के लिये अनारक्षित वर्ग की महिला, छह, आठ व नौ में अनारक्षित अन्य, दो में एससी की महिला, तीन व चार में एसटी महिला व वार्ड पांच में एसटी अन्य व 10 के लिये एससी अन्य सीट निर्धारित है. वहीं बिराजपुर पंचायत की वार्ड एक,नौ व 10 में अनारक्षित महिला, चार, पांच व 12 में अनारक्षित अन्य, तीन व 11 में एससी महिला, सात व आठ में एसटी अन्य, दो व छह में एसटी महिला, रमकंडा पंचायत की वार्ड संख्या दो, नौ, 13, 15 में अनारक्षित महिला, एक, आठ, 12, 14 में अनारक्षित अन्य, चार, 10 में एससी अन्य, तीन, सात व 11 में एससी महिला, पांच में एसटी अन्य व छह में एसटी महिला, हरहे पंचायत की वार्ड संख्या छह, आठ, 10, 11 में अनारक्षित महिला, तीन, चार व पांच में अनारक्षित अन्य, दो, नौ में एससी महिला, सात में एससी अन्य, एक व 12 में एसटी महिला व 13 में एसटी अन्य, चेटे पंचायत की वार्ड संख्या दो, छह व 10 में अनारक्षित अन्य, एक, सात व नौ में अनारक्षित महिला, तीन व चार में एसटी अन्य, पांच व आठ में एसटी महिला व 11 में एससी महिला सीट आरक्षित है. इसी तरह उदयपुर पंचायत की वार्ड संख्या पांच, आठ व 11 में अनारक्षित अन्य, चार, सात नौ व 12 में अनारक्षित महिला, तीन व छह में एससी अन्य व एक व दो में एससी महिला, 10 में एसटी अन्य व 13 में एसटी महिला आरक्षित है. इसी तरह रकसी पंचायत की वार्ड संख्या छह, सात व 11 में अनारक्षित अन्य, तीन, चार, आठ व 12 में अनारक्षित महिला, पांच व 14 में एससी अन्य, एक व दो में एससी महिला, नौ व 13 में एसटी महिला व 10 में एसटी अन्य के लिये वार्ड सदस्य की सीट आरक्षित है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, रमकंडा, गढ़वा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें