गांव की सरकार : गढ़वा के रमकंडा में वार्ड सदस्य का फाॅर्म लेकर मुखिया पद का किया नॉमिनेशन, आवेदन हुआ रद्द
गढ़वा के रमकंडा ब्लॉक में पहले चरण में चुनाव है. इसको लेकर प्रत्याशियों के आवेदनों की स्क्रूटनी हुई. पांच प्रत्याशियों का आवेदन रद्द किया गया. इसमें एक प्रत्याशी ने वार्ड सदस्य का फॉर्म लेकर मुखिया पद के लिए आवेदन किया.
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: गढ़वा जिला अंतर्गत रमकंडा प्रखंड में पहले चरण का मतदान है. इसके लिए प्रत्याशियों का नॉमिनेशन खत्म हो गया है. 25 और 26 अप्रैल को फॉर्म की स्क्रूटनी हुई. इस दौरान मुखिया पद के लिए दो प्रत्याशी हरहे पंचायत से दिनेश लाल और ललन सिंह और ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के तीन प्रत्याशी हरहे पंचायत के वार्ड संख्या-एक से रागिनी देवी, बलिगढ़ पंचायत के वार्ड संख्या-दो से सीमा देवी और रकसी पंचायत के वार्ड संख्या-14 से पूजा देवी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है. इस प्रखंड में मुखिया पद के 78 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिये 187 प्रत्यशियों ने नॉमिनेशन किया है.
वार्ड सदस्य का पर्ची लेकर मुखिया पद का किया नॉमिनेशन
जानकारी के अनुसार, मुखिया पद के प्रत्याशी ललन सिंह ने वार्ड सदस्य का पर्ची लेकर मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. वहीं, दिनेश लाल का वोटर लिस्ट में नाम विलोपित था. इसके अलावा वार्ड सदस्य की प्रत्याशी रागिनी देवी ने यूपी राज्य से निर्गत जाति प्रमाण पत्र लगाकर नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसी तरह पूजा देवी ने पिछड़ी जाति से होकर आरक्षित सीट में नामांकन दाखिल किया. वहीं, सीमा देवी ने आरक्षित सीट में जाति प्रमाण पत्र पेश नहीं कर पायी. इस तरह रमकंडा प्रखंड के सात पंचायत के अधीन मुखिया पद के लिये 76 और वार्ड सदस्य पद के लिये 184 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र स्वीकृत हुआ है.
मुखिया पद के प्रत्याशियों की 29 को बैठक
रमकंडा प्रखंड के मुखिया पद के प्रत्यशियों की बैठक 29 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय के सभागार में होगी. वहीं, वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों की बैठक 28 अप्रैल को होगी. इस बैठक में निर्वाची पदाधिकारी सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही चुनाव से संबंधित जानकारी दी जायेगी.
Also Read: गांव की सरकार : गिरिडीह के बिरनी प्रखंड की 227 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
29 को दिया जायेगा चुनाव चिह्न : निर्वाची पदाधिकारी
निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया की 29 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. 27 और 28 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापसी के लिए प्रखंड कार्यालय आकर नाम वापसी ले सकते हैं. वहीं, पहले चरण का चुनाव 14 मई और काउंटिंग 17 मई, 2022 को है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, रमकंडा, गढ़वा.