22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सरकार : सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग, जानें गुमला के प्रत्याशी कहां करेंगे नॉमिनेशन

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: गुमला जिला में चार चरणों में पंचायत चुनाव होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नॉमिनेशन से लेकर चुनाव चिह्न आवंटन की पूरी जानकारी यहां पढ़ सकते हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: गुमला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी सुशांत गौरव ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तैयारियों की जानकारी दी है. बताया कि मतदान बैलट पेपर से होगा. 159 पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 86 हजार 686 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 40 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 42 हजार 646 है. जिले में थर्ड जेंडर का एक भी मतदाता नहीं है. मतदान के लिए जिले भर में 1947 मतदान केंद्र बनाया जा रहा है.

पहले चरण में 16 अप्रैल को निर्वाचन की सूचना होगी प्रकाशित

डीसी श्री गौरव ने बताया कि प्रथम चरण में 16 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन किया जायेगा. 23 अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. वहीं, 25 एवं 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामों की स्क्रूटनी होगी. इसके बाद 27 एवं 28 अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की प्रक्रिया की जायेगी. वहीं, 29 अप्रैल की सुबह 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. वहीं, 14 मई की सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बाद 17 मई की सुबह 8 बजे से मतगणना की जायेगी.

पहले चरण की स्थिति

नामांकन की तारीख : 23 अप्रैल

नामों की स्क्रूटनी : 25 एवं 26 अप्रैल

नाम वापसी की तारीख : 27 और 28 अप्रैल

चुनाव चिह्न आवंटित : 29 अप्रैल

मतदान : 14 मई

मतगणना : 17 मई

20 अप्रैल को द्वितीय चरण की सूचना होगी प्रकाशित

द्वितीय चरण के चुनाव को लेकर 20 अप्रैल को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन किया जायेगा. 27 अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन करा सकते हैं. इसके बाद 28 से 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्क्रूटनी होगी. वहीं, दो मई की सुबह 11 बजे से दोहपर तीन बजे तक प्रत्याशियों से नाम वापस लेने की प्रक्रिया की जायेगी. जबकि चार मई की सुबह 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक उन्हें चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. 19 मई की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान की जायेगी. वहीं, 22 मई की सुबह आठ बजे से मतगणना की जायेगी.

दूसरे चरण की स्थिति
नामांकन की तारीख : 27 अप्रैल
नामों की स्क्रूटनी : 28 एवं 30 अप्रैल
नाम वापसी की तारीख : 02 मई
चुनाव चिह्न आवंटित : 04 मई
मतदान : 19 मई
मतगणना : 22 मई

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: 305 पंचायतों में 4 चरणों में होंगे चुनाव, 3631 बूथों पर होगी वोटिंग, बोले रांची डीसी

25 अप्रैल को तीसरे चरण का प्रकाशन

तृतीय चरण अंतर्गत 25 अप्रैल, 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित की जाएगी. दो मई की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे. वहीं, चार और पांच मई की सुबह 11 बजे से दोहपर तीन बजे तक नामों की स्क्रूटनी होगी. जबकि, छह और सात मई की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की प्रक्रिया की जायेगी. नौ मई की सुबह 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. 24 मई की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान किया जायेगा. वहीं, 31 मई की सुबह आठ बजे से मतगणना की जायेगी.

तीसरे चरण की स्थिति
नामांकन की तारीख : 02 मई
नामों की स्क्रूटनी : 04 और 05 मई
नाम वापसी की तारीख : 06 और 07 मई
चुनाव चिह्न आवंटित : 09 मई
मतदान : 24 मई
मतगणना : 31 मई

29 अप्रैल को चौथे चरण का प्रकाशन

चतुर्थ चरण अंतर्गत 29 अप्रैल, 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा. छह मई की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन की अंतिम तारीख निर्धारित की गयी है. वहीं, सात और नौ मई की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामों की स्क्रूटनी होगी. 10 एवं 11 मई की सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की प्रक्रिया की जायेगी. 12 मई की सुबह 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक चुनाव चिह्न आवंटित किये जाएंगे. 27 मई की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान की जायेगी. वहीं, 31 मई की सुबह आठ बजे से मतगणना की जायेगी.

चौथे चरण की स्थिति

नामांकन की तारीख : 06 मई
नामों की स्क्रूटनी : 07 और 09 मई
नाम वापसी की तारीख : 10 और 11 मई
चुनाव चिह्न आवंटित : 12 मई
मतदान : 27 मई
मतगणना : 31 मई

जिप सदस्य उम्मीदवारों का यहां होगा नामांकन

गुमला जिला के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य के पदों के लिए अनुमंडलवार निर्वाची पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दिया गया है. जिला परिषद सदस्य के गुमला अनुमंडल स्थित रायडीह, सिसई, भरनो, गुमला सदर, घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखंडों के लिए अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, चैनपुर अनुमंडल के डुमरी, जारी एवं चैनपुर प्रखंड के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सुषमा नीलम सोरेंग, बसिया अनुमंडल के बसिया, पालकोट एवं कामडारा प्रखंडे लिए परियोजना निदेशक आईटीडीए इंदू गुप्ता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: इन लोगों के चुनाव लड़ने पर लगी पाबंदी, जानें क्या कहता है नियम

पंसस के उम्मीदवारों का यहां होगा नामांकन

पंचायत समिति सदस्य के पदों के लिए सदर अनुमंडल के रायडीह, सिसई, भरनो, गुमला सदर, घाघरा एवं बिशुनपुर प्रखंडों के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, चैनपुर अनुमंडल के डुमरी, जारी एवं चैनपुर प्रखंडों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चैनपुर प्रीति किस्कू तथा बसिया अनुमंडल के बसिया, पालकोट एवं कामडारा प्रखंडों के लिए बसिया अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

मुखिया के उम्मीदवारों का यहां होगा नामांकन

मुखिया के पदों के लिए बिशुनपुर प्रखंड में अंचल अधिकारी बिशुनपुर धनंजय पाठक, डुमरी प्रखंड में परिक्ष्यमान उप समाहर्त्ता ललित राम, परमवीर अल्बर्ट एक्का जारी प्रखंड में परिक्ष्यमान उप समाहर्त्ता प्रेम कुमार दास, रायडीह प्रखंड में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, पालकोट प्रखंड में परिक्ष्यमान उप समाहर्त्ता सुषमा आनंद, गुमला सदर प्रखंड में सदर अंचल अधिकारी कुशलमय केनेथ मुंडू, घाघरा प्रखंड में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ, सिसई प्रखंड में अंचल अधिकारी सिसई अरूणिमा एक्का, भरनो प्रखंड में अंचल अधिकारी भरनो संजीव कुमार, बसिया प्रखंड में अंचल अधिकारी बसिया रविंद्र कुमार पांडेय, कामडारा प्रखंड में अंचल अधिकारी कामडारा दीप्ति प्रियंका कुजूर को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

वार्ड सदस्य उम्मीदवारों का यहां होगा नामांकन

वार्ड सदस्यों के पदों के लिए बिशुनपुर प्रखंड में बीडीओ बिशुनपुर छंदा भट्टाचार्या, डुमरी प्रखंड में परिक्ष्यमान उपसमाहर्त्ता शिवपूजन तिवारी, जारी प्रखंड में परिक्ष्यमान उप समाहर्त्ता खगेश कुमार, चैनपुर प्रखंड में बीडीओ चैनपुर डॉ शिशिर कुमार सिंह, रायडीह प्रखंड में बीडीओ रायडीह अमित कुमार मिश्रा, पालकोट प्रखंड में परिक्ष्यमान उप समाहर्त्ता आदिती गुप्ता, गुमला में बीडीओ सुकेशनी केरकेट्टा, घाघरा प्रखंड में बीडीओ बिष्णुदेव कच्छप, सिसई प्रखंड में बीडीओ सुनिला खलखो, भरनो प्रखंड में बीडीओ तेज कुमार हस्सा, बसिया प्रखंड में बीडीओ रविंद्र कुमार गुप्ता तथा कामडारा प्रखंड में बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: जमेशदपुर में कैसे चल रही है तैयारी, डीसी ने दी जानकारी

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें