दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का थमा शोर, 21 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में अजमा रहे अपनी किस्मत

झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का शोर मंगलवार की शाम को थम गया. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान करने में जुट गये हैं. 19 मई को काउंटिंग है. इस चुनाव में 21 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2022 7:24 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 19 मई, 2022 को है. इस चरण में 16 जिलों के 51 प्रखंडों की 872 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. निर्वरोध नामांकन और शून्य नामांकन के बाद इस चरण में कुल 7,029 पदों के लिए चुनाव होगा. इसको लेकर मंगलवार की शाम को चुनाव प्रचार थम गया है. अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चला सकते हैं. दूसरे चरण की काउंटिंग 22 मई, 2022 को है.

21,872 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए 872 पंचायतों में से 866 पंचायतों में चुनाव होना है. इसको लेकर विभिन्न पदों के कुल 21,872 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के लिए कुल 38,82,628 वोटर्स अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे.

विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों की संख्या
पद : प्रत्याशी संख्या

ग्राम पंचायत सदस्य : 12,533
मुखिया : 5141
पंचायत समिति सदस्य : 3,583
जिला परिषद सदस्य : 615

7,029 पदों के लिए होगा चुनाव

दूसरे चरण के लिए 16 प्रखंड के 51 प्रखंडों में चुनाव होना है. पहले कुल 12, 648 पदों के लिए चुनाव होना था, लेकिन निर्विरोध नामांकन और शून्य नामांकन के बाद कुल 7,029 पदों पर चुनाव होगा.

इन पदों पर होगा चुनाव
पद : संख्या

ग्राम पंचायत सदस्य : 5,123
मुखिया : 866
पंचायत समिति सदस्य : 928
जिला परिषद सदस्य : 102

निर्विरोध नामांकन और शून्य नामांकन से पहले की स्थिति
पद : संख्या

ग्राम पंचायत सदस्य : 10,614
मुखिया : 872
पंचायत समिति सदस्य : 1,059
जिला परिषद सदस्य : 103

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: लोहरदगा के पेशरार प्रखंड में जिप सदस्य प्रत्याशी पति-पत्नी विजयी

10,614 मतदान केंद्रों का गठन

दूसरे चरण के चुनाव के लिए 6,866 भवनों में कुल 10,614 मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें से 3700 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं. वहीं, 4,451 संवेदनशील और 2,463 मतदान केंद्र को सामान्य घोषित किया गया है.

मतदान केंद्रों की स्थिति

कुल मतदान केंद्र : 10,614
कुल भवन : 6,866
अति संवेदनशील मतदान केंद्र : 3,700
संवेदनशील मतदान केंद्र : 4,451
सामान्य मतदान केंद्र : 2,463

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version