झारखंड पंचायत चुनाव : मुखिया के लिए 38 व वार्ड सदस्य के लिए 250 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में मुखिया पद के लिए 38 व ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए 250 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. अब तक प्रखंड में मुखिया पद के लिए कुल 244 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए 22 महिला व 16 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड में मुखिया पद के लिए 38 व ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए 250 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. अब तक प्रखंड में मुखिया पद के लिए कुल 244 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुखिया पद के लिए 22 महिला व 16 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए प्रखंड कार्यालय में कई प्रत्याशी नामांकन के लिए गाजे-बाजे व सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, तो कई प्रत्याशी एक प्रस्तावक और एक समर्थक के साथ नामांकन कराने पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय में मेले जैसा नजारा था.
मुखिया पद के लिए पर्चा दाखिल
मुखिया पद के लिए 22 महिला व 16 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. इनमें बारूघुटू उतरी से प्रमुख चंद्रमनी देवी, नूरजहां खातून, केदला उतरी से अंजना देवी, गिरधारी महतो, मो मुस्लिम, मंझला चुंबा से आरती देवी, गीता देवी, बारूघुटू पूर्वी से विभा सिंह, बड़गांव से अर्चना कुमारी, करमा दक्षिणी पंचायत से जीवलाल महतो, खगेश्वर महतो, हेसागढ़ा पंचायत से मनोज कुमार मुर्मू , ममता देवी, डिंपल ओझा, विनोद मरांडी, संगीता देवी, प्रियंका कुमारी, पिंकी देवी, सरिता देवी, संजू कुमारी, राजेंद्र कुमार प्रसाद, लालजी महतो, आरती देवी, अनीता कुमारी, सुकरा करमाली, निशा पटेल, अमेरिका प्रसाद, आशा कुमारी, छोटी देवी समेत 38 मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जयकुमार राम के समक्ष नामांकन कराया.
Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : विधानसभा प्रत्याशी से लेकर प्रमुख तक बनना चाहते हैं मुखिया, ये है वजह
250 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए करीब 250 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी डॉ आबिद हुसैन के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ जय कुमार राम, डॉ आबिद हुसैन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, कृपाल कच्छप, डॉ तनवीर आलम समेत प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
रिपोर्ट : धनेश्वर