15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की सरकार : रामगढ़ के मांडू ब्लॉक में मुखिया के 48 और वार्ड सदस्य के 129 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

झारखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज है. अब चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी नॉमिनेशन कर रहे हैं. इस चरण के लिए प्रत्याशी छह मई तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. 27 मई को इस चरण की वोटिंग है और काउंटिंग 31 मई को है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को हजारीबाग जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड में मुखिया पद के लिए 48 और ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए 129 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन किया. मालूम हो कि मांडू प्रखंड में चौथे चरण में 27 मई को वोटिंग और 31 मई को काउंटिंग है.

Undefined
गांव की सरकार : रामगढ़ के मांडू ब्लॉक में मुखिया के 48 और वार्ड सदस्य के 129 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा 4

सैकड़ों समर्थकों के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचे प्रत्याशी

पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में कई प्रत्याशी नामांकन करने के लिए गाजे-बाजे और सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे, तो कई प्रत्याशी एक प्रस्तावक और एक समर्थक के साथ नामांकन कराने पहुंचे. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में मेला जैसा दृश्य देखा गया. मुखिया पद के लिए 25 महिला एवं 23 पुरुष प्रत्याशियों ने नाॅमिनेशन किया, जबकि ग्राम वार्ड सदस्य में 86 महिला एवं 43 पुरुष ने नामांकन किया.

Undefined
गांव की सरकार : रामगढ़ के मांडू ब्लॉक में मुखिया के 48 और वार्ड सदस्य के 129 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा 5

मुखिया पद के लिए इन प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन

मांडू प्रखंड के बारूघुटू पश्चिमी से अनिल कुमार सिंह और लक्ष्मी देवी, करमा दक्षिणी पंचायत के प्रत्याशी मो गुलजार, प्रेमचंद मुंडा, झानी देवी, नावाडीह से बिनोद बिहारी महतो, जिकेंद्रा मुंडा, तेजू महतो, रामप्रसाद महतो, लइयो उतरी सुरेश कुमार महतो, रघुवीर कुमार सिंह, खुर्शीद अनवर अंसारी, मांडूडीह से अमित कुमार, बसंतपुर से शीला कुमारी, आशा देवी, रतवे से सीमा कुमारी, मंझला चुंबा से मीना देवी, लक्ष्मी देवी, पिंडरा से कैलाश सिंह, बसंती देवी, उमेश कुमार, सोनडीहा से नसीमा खातून, सावित्री प्रसाद, आरा दक्षिणी से जगमंती देवी, विनीता कुमारी, प्रदीप करमाली, राजू मुंडा, राजेश्वर करमाली समेत 48 मुखिया प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जयकुमार राम के समक्ष नामांकन कराया.

Undefined
गांव की सरकार : रामगढ़ के मांडू ब्लॉक में मुखिया के 48 और वार्ड सदस्य के 129 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा 6

वार्ड सदस्य के लिए 129 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन

वहीं, ग्राम वार्ड सदस्य पद के लिए 129 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी डॉ आबिद हुसैन के समक्ष नामांकन कराया. इसमें 86 महिला एवं 43 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ जय कुमार राम, डॉ आबिद हुसैन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, कृपाल कच्छप, डॉ तनवीर आलम समेत प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

रिपोर्ट : धनेश्वर प्रसाद, मांडू, रामगढ़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें