झारखंड पंचायत चुनाव : चौथे चरण के चुनावी प्रक्रिया 29 से शुरू, 23 जिले के 72 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट
चौथे चरण के चुनाव को लेकर हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. 29 अप्रैल को नामांकन पत्र का प्रकाशन शुरू होगा. इसके बाद नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चौथे चरण की वोटिंग 27 मई को और 31 मई को काउंटिंग है.
Jharkhand Panchayat Chunav 2022: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. चौथे चरण के चुनाव को लेकर केरेडारी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. 29 अप्रैल से चौथे चरण का नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होगी, जो आगामी छह मई तक चलेगा. वहीं, सात से नौ मई तक नाॅमिनेशन पेपर की स्क्रूटनी होगी, वहीं 10 से 11 मई को नाम वापसी, 12 मई को चुनाव चिह्न आवंटन, 27 मई को मतदान और 31 मई को कांउटिंग होगी. बता दें कि एक मई रविवार और तीन मई ईद की छुट्टी होने के कारण ऑफिस बंद रहेगा. इस कारण दो दिन प्रत्याशी नामांकन नहीं करा सकेंगे.
प्रखंड मुख्यालय में होगा वार्ड सदस्य और मुखिया का नामांकन
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मुखिया और वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंड मुख्यालय में होगा. वार्ड सदस्य का नामांकन प्रखंड विकास कार्यालय में होगा, जबकि मुखिया का नामांकन अंचलाधिकारी कार्यालय में किया जायेगा. वहीं, पंचायत समिति सदस्य पद का नामांकन अनुमंडल कार्यालय और जिला परिषद सदस्य का नामांकन हजारीबाग अपर समाहर्ता कार्यालय में होगा.
16 पंचायत के 218 पदों के लिए होगा मतदान
केरेडारी प्रखंड के 16 पंचायत के 218 पदों के लिए 66 हजार 849 मतदाता मतदान करेंगे. 182 मतदान केंद्रों में दो जिला परिषद, 18 पंचायत समिति सदस्य, 16 मुखिया और 182 वार्ड सदस्य के चयन को लेकर मतदान होगा. चुनाव को लेकर केरेडारी में 13 कलस्टर बनाया गया है. महिला सुपरवाइजर अर्पणा मरांडी, मंजू कुमारी और सीआई रामलखन उरांव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
दो सेट में ही नामांकन पत्र होगा दाखिल
निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने कहा कि 29 अप्रैल को नामांकन पत्र का प्रकाशन किया जायेगा. 30 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जायेगा. उम्मीदवार के दो सेट में ही दाखिल नामांकन पत्र मान्य होगा. नामांकन पत्र में नजीर राशिद संलग्न करना अनिवार्य है. मुखिया पद, पंसस, जिप सदस्य परिशिष्ट 4 स्वघोषणा पत्र नोटरी के साथ देंगे, वहीं वार्ड सदस्य के उम्मीदवार परिशिष्ट 3 में स्वघोषणा पत्र देंगे. इसके अलावा एससी और एसटी उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा] जो 2001 से वर्तमान समय तक निर्गत पत्र मान्य होगा. नामांकन शुरू होते ही प्रत्याशियों को मतदाता सूची मुहैया कराया जायेगा. जिसका खर्च उम्मीदवार को वहन करना होगा.
रिपोर्ट : अरुण यादव, केरेडारी, हजारीबाग.