Jharkhand Panchayat Chunav: लोहरदगा के 3 प्रखंड में चौथे चरण की वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग शुक्रवार (27 मई, 2022) को है. पोलिंग पार्टियां भी अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हो गये हैं. लोहरदगा के तीन प्रखंड में भी वोटिंग को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2022 6:09 PM

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण की तैयारी पूरी हो गयी है. पाेलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हो गये हैं. लोहरदगा जिला के तीन प्रखंड कैरो, लोहरदगा और भंडरा प्रखंड में 27 मई, 2022 को चुनाव है. इस तीन प्रखंड के लिए कुल 325 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. वहीं, 1,25,539 वोटर्स विभिन्न पदों के लिए खड़े प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. शुक्रवार की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे से वोटिंग होगी.

तीन प्रखंड में चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना

पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए कैरो, लोहरदगा और भंडरा प्रखंड के कुल 325 मतदान केंद्रों के लिए गुरुवार को समाहरणालय परिसर, लोहरदगा से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं. पोलिंग पार्टियों को मतपेटिका समेत सभी प्रकार की सामग्रियां दी गईं. मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टियों को मतदान में जाने से पहले गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि आप सभी ने पिछले दो चरणों का निर्वाचन शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. इसी तरह चौथे चरण का चुनाव भी संपन्न कराए. कोई भी परेशानी हो, तो जिले के सीनियर पदाधिकारियों के संपर्क में रहें और परेशानी से अवगत कराएं.

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

इस संबंध में एसपी आर राम कुमार ने कहा कि आप सभी यह अंतिम चरण का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएं. सुरक्षा के साथ कोई कोताही ना बरतें. वहीं, सामान्य प्रेक्षक तारक नाथ ने कहा कि क्लस्टर में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं. कोई भी परेशानी होने पर अपने निर्वाची पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराएं.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में कल मतदान, तैयारी पूरी

तीन प्रखंड में वोटर्स की स्थिति

कैरो प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 76 है, जहां मतदाताओं की संख्या 29,882 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14,978 और महिला मतदाताओं की संख्या 14,904 है. वहीं, लोहरदगा प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 135 है, जहां कुल मतदाता 50,823 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 25,364 और महिला मतदाताओं की संख्या 25,459 है. इसके अलावा भंडरा प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 114 है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 44,834 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 22,774 और महिला मतदाताओं की संख्या 22,060 है. इस तरह से चौथे चरण में लोहरदगा के तीन प्रखंड में कुल मतदान केंद्र 325 है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,25,539 है.

प्रखंडवार मतदान केंद्र और वोटर्स की स्थिति
प्रखंड : मतदान केंद्र : कुल वोटर्स : पुरुष वोटर्स : महिला वोटर्स

कैरो : 76 : 29,882 : 14,978 : 14,904
लोहरदगा : 135 : 50,823 : 25,364 : 25,459
भंडरा : 114 : 44,834 : 22,774 : 22,060

महिला बूथ और बैलेट बॉक्स की स्थिति

चौथे चरण के चुनाव के लिए भंडरा प्रखंड में 12 और लोहरदगा प्रखंड में 36 महिला बूथ बनाये गए हैं. इन बूथों में सभी मतदानकर्मी महिलाएं होंगी. वहीं, बैलेट बॉक्स की बात करें, तो भंडरा प्रखंड में 228, लोहरदगा प्रखंड में 270 और कैरो प्रखंड में 152 बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल होगा.

पोलिंग पार्टियों की स्थिति
कैरो प्रखंड में 76 बूथों के लिए 76 पोलिंग पार्टी, लोहरदगा प्रखंड के 135 बूथों के लिए 135 पोलिंग पार्टी और भंडरा प्रखंड के 114 बूथों के लिए 114 पोलिंग पार्टियां हैं. इसके अलावा कैरो प्रखंड में पांच क्लस्टर और छह सेक्टर हैं. वहीं, लोहरदगा प्रखंड में आठ क्लस्टर और 11 सेक्टर है. भंडरा प्रखंड में नौ क्लस्टर और 13 सेक्टर हैं. सभी सेक्टरों पर सेक्टर दंडाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

रिपोर्ट : गोपी कृष्ण कुंवर, लोहरदगा.

Next Article

Exit mobile version