Jharkhand Panchayat Chunav: धनबाद के 2 प्रखंड के 66 पंचायतों में शुक्रवार को वोटिंग, मतदान कर्मी रवाना

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुक्रवार को है. इसको लेकर राज्य के 23 जिलों में पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों की ओर रवाना हो गये हैं. धनबाद के दो प्रखंड में भी कल वोटिंग है. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2022 7:33 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के चाैथे चरण में 27 मई को वोटिंग है. इसकी सभी तैयारी पूरी हो गयी है. इसके तहत धनबाद जिला के दो प्रखंड निरसा एवं गोविंदपुर में शुक्रवार को वोटिंग है. निरसा के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा से तथा गोविंदपुर प्रखंड के लिए आरएस मोर कॉलेज, गोविंदपुर से चुनाव सामग्री को डिस्पैच किया गया.

चौथे चरण के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन, निरसा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह, एलईओ अर्चना कुमारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों तथा गोविंदपुर आरएस मोर कॉलेज में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों की निगरानी में पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर तथा तय वाहन में सवार होकर अपने अपने गंतव्य स्थानों की ओर रवाना हुई.

785 बूथों में दो प्रखंड का होगा चुनाव

चौथे चरण में 27 मई को निरसा एवं गोविंदपुर प्रखंड में चुनाव है. मतदान के लिए 532 भवनों में निरसा के लिए 293 तथा गोविंदपुर के लिए 492 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, वोटर्स की बात करें तो निरसा में 57549 पुरुष, 53118 महिला तथा गोविंदपुर में 93346 पुरुष, 84611 महिला एवं 9 थर्ड जेंडर सहित 2 लाख 88 हजार 633 मतदाता वोटिंग करेंगे. वहीं, दोनों प्रखंडों में 150895 पुरुष, 137729 महिला एवं गोविंदपुर में 9 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

प्रखंडवार वोटर्स की स्थिति
प्रखंड : पुरुष वोटर्स : महिला वोटर्स : थर्ड जेंडर

निरसा : 57,549 : 53,118 : 00
गोविंदपुर : 93,346 : 84,611 : 09

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: लोहरदगा के 3 प्रखंड में चौथे चरण की वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

कई पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

चौथे चरण के मतदान के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 204 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. निरसा में 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 49 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, पांच जोनल पदाधिकारी एवं पांच जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा गोविंदपुर में 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 44 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, चार जोनल पदाधिकारी एवं चार जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

31 मई को काउंटिंग

चौथे चरण की काउंटिंग 31 मई को है. धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में तथा निरसा प्रखंड की मतगणना गुरु नानक कॉलेज भूदा में की जाएगी. साथ ही कलियासोल एवं एग्यारकुंड प्रखंड की मतगणना गुरुनानक कॉलेज भूदा में तथा बलियापुर प्रखंड की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में की जाएगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version