Jharkhand Panchayat Chunav 2022: गुमला जिले में पंचायत चुनाव बैलेट बॉक्स (मतपेटी) में होगी. चुनाव में जितना मतपेटी चाहिए. उससे डेढ़ गुणा मतपेटी गुमला के पास है. चारों चरण में चुनाव के लिए 3, 894 मतपेटी की जरूरत है, लेकिन गुमला जिला में 5,613 मतपेटी है. हालांकि, मतेपटियों की संख्या 6,798 है. इसमें 1,185 मतपेटी खराब है. इस तरह से जिले में सही स्थिति में 5, 613 मतपेटी है.
गुमला में डेढ़ हजार से अधिक मतपेटी उपलब्ध
पंचायत चुनाव में 1947 बूथों में मतदान होगा. प्रशासन ने हर एक बूथ में दो मतपेटी रखने का निर्णय लिया है. इस प्रकार हर एक बूथ में दो मतपेटी रखने पर गुमला जिला के 1947 बूथों के लिए 3, 894 मतपेटी की जरूरत है. इस हिसाब से डेढ़ हजार से अधिक मतपेटी अतिरिक्त है. इसलिए मतदान करने में प्रशासन को परेशानी नहीं होगी. मतपेटी की कोई चिंता गुमला में नहीं है.
सोनभद्र से भी आयी मतपेटी
बता दें कि गुमला जिला में पहले से 49 मतपेटी है, जबकि सोनभद्र से 1870 मतपेटी मंगाया गया है. प्रशासन ने सभी मतपेटी को सुरक्षित रखा है. मतपेटियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. खराब एवं अच्छा सभी मतपेटी की जांच कर ली गयी है, जो मतपेटी खराब है. उसे हटा दिया गया है., जबकि जो अच्छा मतपेटी है. उसे कतारबद्ध सजा कर रखा गया है. जिसका उपयोग अब मतदान के दिन होगा.
Also Read: झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ी, गुमला शहर से नशा के तीन कारोबारी गिरफ्तार
गुमला में चार चरणों में है वोटिंग
गुमला जिले में 12 प्रखंड है. यह नक्सल ए-श्रेणी में आता है. इसलिए गुमला जिला में चार चरणों में मतदान होगा. तीन-तीन ब्लॉक को चार चरण में बांटा गया है. पहले चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का मतदान 19 मई, तीसरे चरण का मतदान 24 मई और चौथे चरण का मतदान 27 मई को है.
प्रखंडों में बूथों की संख्या
प्रखंड : पंचायत संख्या : बूथ संख्या
रायडीह : 13 : 145
सिसई : 18 : 233
भरनो : 12 : 171
गुमला : 25 : 325
घाघरा : 18 : 229
बिशुनपुर : 10 : 124
डुमरी : 09 : 098
जारी : 05 : 060
चैनपुर : 10 : 113
बसिया : 15 : 160
पालकोट : 14 : 161
कामडारा : 10 : 128
कुल : 159 : 1947
चार चरण के चुनाव और बूथों की संख्या
चरण : बूथ संख्या
प्रथम चरण : 549
द्वितीय चरण : 678
तृतीय चरण : 271
चतुर्थ चरण : 449
कुल : 1947
रिपोर्ट : जगरनाथ/जॉली, गुमला.