23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बुढ़मू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे, 27 को वोटिंग

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 27 मई को है. इसको लेकर प्रत्याशियों की रेस तेज है. रांची के बुढ़मू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने का भरसक प्रयास में जुटे हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी अपने परवान पर है. चौथे चरण के चुनाव को लेकर रांची जिला के बुढ़मू प्रखंड में प्रत्याशियों की कैंपेनिंग तेज है. सभी प्रत्याशी जमकर पसीना बहा रहे हैं. हर प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट के लिए मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं.

विकास को प्राथमिकता बता रहे बंधन टाना भगत

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बुढ़मू प्रखंड में वोटिंग है. इस संबंध में बाड़े पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी बंधन टाना भगत कहते हैं कि पंचायत समिति सदस्य के पद पर विजयी होने पर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निराकरण का कार्य करेंगे. बंधन टाना भगत अपने लूना में सुबह और शाम में चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं और मतदाताओं को अपने विचार अवगत कराते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह करते हैं.

मूलभूत सुविधा का समाधान पहली प्राथमिकता

मुरूपीरी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी फुलकुमारी कहती हैं कि मुरूपीरी पंचायत में सड़क, पेयजल जैसी गंभीर समस्या है. चुनाव में विजयी होने पर इन दोनों कार्यों को पूर्ण करवाना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है. साथ ही कहती है कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड जैसी लाभकारी योजना का लाभ सभी को मिले. इसके लिए पूरा प्रयास करेंगे.

Also Read: गांव की सरकार : तीसरे चरण के चुनाव का थमा शोर, 19 जिलों के 70 प्रखंड में 24 मई को वोटिंग

लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनी सरिता देवी

चकमे पंचायत की पंचायत समिति सदस्य की प्रत्याशी सरिता देवी वर्ष 2015 से चकमे पंचायत की पंचायत समिति है. कहती हैं कि चुनाव में विजयी होने पर पंचायत के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगी. वहीं, उमेडंडा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य की प्रत्याशी बबिता देवी कहती है कि पंचायत समिति सदस्य के पास क्षेत्र के विकास कराने की भरपूर क्षमता होती हैै. अगर जीतती है तो अपने अधिकारों का सही उपयोग करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के पास रखकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभाएगी. साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम आवास, राशन कार्ड जैसी लाभकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों के दावे

खखरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी भुनेश्वर साहू ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य के पास विकास के कार्य करने के अधिकार सीमित होते हैं. इसके बावजूद चुनाव में विजयी होने के बाद अपने पंचायत की जनता को उनके मूलभूत अधिकार एवं सुविधाओं को दिलाने पर जाेर होगा. आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को कई जगह पर अवैध तरीके से पैसा देने पड़ते हैं, इस पर तत्काल रोक लगान का प्रयास होगा.

रिपोर्ट : कालीचरण, बुढ़मू, रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें