14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव: 305 पंचायतों में 4 चरणों में होंगे चुनाव, 3631 बूथों पर होगी वोटिंग, बोले रांची डीसी

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: रांची डीसी छवि रंजन ने बताया कि जिला अंतर्गत पंचायत स्तरीय मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. पंचायत चुनाव को लेकर इस बार पंडरा बाजार समिति और बालिका उच्च विद्यालय बुंडू में स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा. इन्हीं दोनों स्थानों पर मतगणना होगी.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त छवि रंजन ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि झारखंड पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही शनिवार से आचार संहिता लागू हो गयी है. आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिले की 305 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से चुनाव होंगे. इन पंचायतों में चार चरणों में चुनाव होंगे. रांची और बुंडू में स्ट्रॉन्ग रूम बनाये जायेंगे. यहीं वोटों की गिनती होगी. चुनाव को लेकर करीब 1490 छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत होगी.

चार चरणों में होंगे चुनाव

रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि रांची जिले में कुल 305 पंचायतों में चार चरणों में चुनाव होंगे. 4 चरणों में होने वाले चुनाव में कुल 36 जिला परिषद के सदस्यों का चुनाव होगा. पंचायत समिति के 365 पद, मुखिया के 305, वार्ड सदस्यों के 3631 पदों पर चुनाव होना है. रांची जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 3631 होगी.

Also Read: झारखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल!शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

चुनाव 4 चरणों में होंगे संपन्न

प्रथम चरण:- तमाड़, बुंडू, सोनाहातू, राहे

पंचायत की संख्या- 57

जिला परिषद सदस्यों की संख्या- 7

पंचायत समिति सदस्यों की संख्या- 65

मुखिया की संख्या – 57

वार्ड की संख्या- 648

मतदान केंद्रों की संख्या- 648

Also Read: Ram Navami 2022: झारखंड में रामनवमी शोभायात्रा में हुई झड़प में एक शख्स की मौत, 12 घायल, इंटरनेट सेवा बंद

दूसरा चरण:- कांके, नगड़ी, इटकी, बेड़ो, लापुंग

पंचायत की संख्या- 82

जिला परिषद सदस्यों की संख्या- 9

पंचायत समिति सदस्यों की संख्या- 102

मुखिया की संख्या – 82

वार्ड की संख्या- 1013

मतदान केंद्रों की संख्या- 1013

Also Read: झारखंड का त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा: वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 28 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

तीसरा चरण:- सिल्ली, अनगड़ा, नामकुम, ओरमांझी

पंचायत की संख्या- 82

जिला परिषद सदस्यों की संख्या- 9

पंचायत समिति सदस्यों की संख्या- 94

मुखिया की संख्या – 82

वार्ड की संख्या- 932

मतदान केंद्रों की संख्या- 932

Also Read: Jharkhand News: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश, झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

चौथा चरण:- खलारी, बुढ़मू, रातू, मांडर, चान्हो

पंचायत की संख्या- 84

जिला परिषद सदस्यों की संख्या- 11

पंचायत समिति सदस्यों की संख्या- 104

मुखिया की संख्या – 84

वार्ड की संख्या- 1038

मतदान केंद्रों की संख्या- 1038

बनाये जायेंगे दो स्ट्रॉग रूम

रांची डीसी छवि रंजन ने बताया कि जिला अंतर्गत पंचायत स्तरीय मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. कुल मतदाताओं की संख्या 13,84,890 है, जिनमें 7,01,021 पुरुष और 6,83,852 महिला मतदाता हैं. तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 17 है. पंचायत चुनाव को लेकर इस बार पंडरा बाजार समिति और बालिका उच्च विद्यालय बुंडू में स्ट्रांग रूम बनाया जायेगा. इन्हीं दोनों स्थानों पर मतगणना होगी. उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए 2288 पुलिस पदाधिकारी, 5390 हवलदार, 21560 आरक्षी पुलिस तैनात किये जायेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर जिला में 14 कोषांगों का गठन भी हो चुका है.

1490 वाहनों का होगा उपयोग

रांची जिले में पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 1490 छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत होगी. इन वाहनों से ही मतदान कर्मियों और पुलिस बल को मतदान कराने के लिए बूथ पर पहुंचाया और लाया जायेगा. जिला स्तर पर वाहन की आवश्यकता का आकलन किया गया है. इसके तहत 730 बड़ी बसें और 760 छोटे वाहनों की जरूरत होगी. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव करीब आने पर संख्या में बदलाव भी हो सकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेन्द्र चौबे, मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी डॉ प्रभात शंकर, नोडल पदाधिकारी उपन बाड़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें