19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : सेनादोनी पंचायत के वोटरों का कैसा है मिजाज, मुखिया प्रत्याशियों ने किए ऐसे वादे

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: सेनादोनी पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए सत्येन्द्र कुमार देव, पूर्व प्रधानाध्यापक शिवकुमार देव, अनु देवी, जागेश्वर प्रसाद यादव, पंकज कुमार वर्मा एवं विनय कुमार पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर गांवों की फिजा बदली सी है. गिरिडीह जिले के गिरिडीह प्रखंड की सेनादोनी पंचायत में सियासी माहौल है. यहां पानी, बिजली एवं सड़क समेत कई समस्याएं वर्षों से हैं. इसके बाद भी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के दौरान कई वादे किए. वोटरों की मानें तो वे उसे ही वोट करेंगे जो विकास करेगा. इस पंचायत में पहले चरण का मतदान 14 मई को होना है.

विकास को लेकर तरह-तरह के वादे

झारखंड के गिरिडीह जिले की सेनादोनी पंचायत के मुखिया उम्मीदवारों ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कई वादे किए. मुखिया बनते ही पंचायत भवन के अतिरिक्त एक ऑफिस बनाया जाएगा. यहां पंचायतवासी अपनी मांग को लेकर कभी भी आ सकते हैं. जो लोग ऑफिस आने में असमर्थ होंगे उनसे मैं खुद समय पर मिलूंगा. पंचायत में 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही कई तरह से जनता को लुभाने का प्रयास किया.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : कभी नक्सलियों की गोलियों से थर्राता था गोबरदहा गांव, आज बेखौफ चर्चा कर रहे ग्रामीण

विकास करने वाले को मिलेगा वोट

सेनादोनी गांव निवासी आनंद देव ने कहा कि पंचायत में करीब 180 कॉलोनियां पंचायतवासियों को उपलब्ध करवाई गई हैं. लगातार पानी की समस्या गांव में देखी जा सकती है. सड़क जर्जर हो चुकी है. अब तक किसी भी प्रकार से कोई विकास नहीं हो पाया है. इसीलिए वोट उन्हीं को मिलेगा, जो पंचायत का विकास करेंगे.

Also Read: बराही धाम गांव : जमीन से निकली मां दुर्गा की मूर्ति, हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के साथ महायज्ञ संपन्न

मुखिया पद के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में

आपको बता दें कि सेनादोनी पंचायत के पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए सत्येन्द्र कुमार देव, पूर्व प्रधानाध्यापक शिवकुमार देव, अनु देवी, जागेश्वर प्रसाद यादव, पंकज कुमार वर्मा एवं विनय कुमार पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड की IAS पूजा सिंघल व पति अभिषेक झा से ED कर रही पूछताछ, नोटिस देकर किया था तलब

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें