Loading election data...

झारखंड पंचायत चुनाव :नक्सल प्रभावित इलाके में 2 दिन पहले बूथ पर भेजे गये मतदानकर्मी, बॉर्डर पर पुलिस चौकस

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव वाले क्षेत्र छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के लातेहार व पलामू जिले से सटे हुए हैं. इस सीमा का लाभ उठाकर नक्सली नक्सल गतिविधियों को अंजाम देते आये हैं. इस वजह से इस क्षेत्र के आठ कलस्टर के 62 बूथों के मतदानकर्मियों को दो दिन पूर्व ही बूथ के लिए रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2022 2:29 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में रंका अनुमंडल में शनिवार 14 मई को वोटिंग होगी. इस चरण में होनेवाले सभी पांच प्रखंड नक्सल प्रभावित है़ं इसके साथ ही यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के लातेहार व पलामू जिले से सटा हुआ है़ नक्सली इस सीमा का लाभ उठाकर पूर्व में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते आये हैं. इस वजह से इस क्षेत्र के आठ कलस्टर के 62 बूथों के मतदानकर्मियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दो दिन पूर्व ही बूथ के लिए रवाना किया गया. रंका उवि से सभी मतदानकर्मियों को चुनाव से संबंधित सामग्री व सुरक्षकर्मियों के साथ रवाना किया गया़ जिन कलस्टरों के लिये मतदानकर्मियों को रवाना किया गया, उसमें बड़गड़, बोडरी, टेंगारी, मदगड़ी, बघवार, पार्ट, बीजका, पर्रो कलस्टर शामिल हैं.

14 मई को वोटिंग

प्रथम चरण में चुनाव के लिए 479 बूथ बनाये गये है़ं यहां 88907 पुरुष तथा 83654 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ प्रथम चरण में 49 क्लस्टर तथा 92 सेक्टर बनाये गये है़ं पहले चरण में जिला परिषद के छह सीटों के लिये 33 प्रत्याशी मैदान में है़ं बीडीसी के 47 पदों के लिये 185 प्रत्याशी, मुखिया के 38 पद के लिये 327 प्रत्याशी तथा वार्ड सदस्य के 340 पदों के लिये 878 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है़ं इस चरण में एक बीडीसी तथा 138 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है़ं इधर, 14 मई को मतदान के बाद 17 मई को मतगणना भी कर ली जायेगी़ मतगणना के लिये भी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़ं मतगणना को लेकर चिनिया प्रखंड के लिये 12, बड़गड़ प्रखंड के लिये आठ, भंडरिया व रमकंडा प्रखंड के लिये 12-12 तथा रंका प्रखंड के लिये 14 टेबल बनाये गये है़ं

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : विकास से हैं कोसों दूर, लेकिन पहाड़ से 10 किलोमीटर नीचे उतरकर जरूर करते हैं वोट

चुनाव को लेकर डीसी-एसपी ने की प्रेसवार्ता

प्रथम चरण के चुनाव को लेकर गुरूवार को उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गयी़ इसमें उपायुक्त ने बताया कि पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर रंका अनुमंडल क्षेत्र से जुड़े अंतर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है़ वहां चेक पोस्ट बनाकर गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है़ ‌ ताकि असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित किया जा सके और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न संपन्न हो सके़ उन्होंने कहा कि ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गुरुवार को ही अपराह्ण तीन बजे से प्रचार-प्रसार वर्जित कर दिया गया है़ जिला के नगर परिषद क्षेत्र, नगर पंचायत क्षेत्र एवं कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर मतदान के लिये नियत समय की समाप्ति के 48 घंटा पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति के अगले दिन सुबह सात बजे तक की अवधि में मतदान क्षेत्र को ड्राई डे घोषित किया गया है़ इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा़ उपायुक्त ने बताया कि आवश्यकता के मद्देनजर पहले चरण के चुनाव हेतु कुल 21 मतदान केंद्रों का रीलोकेशन किया गया है़ इसका वृहद प्रचार- प्रसार सुनिश्चित करवाते हुये लोगों को इसके विषय में जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी है, ताकि कोई भी मतदाता जानकारी के अभाव में अपने मताधिकार से वंचित नहीं रह सके़

Also Read: हेमंत सोरेन माइंस लीज आवंटन मामला : सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 17 मई को

आचार संहिता के उल्लंघन के 6 मामले दर्ज

उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल अधिकारियों की जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है़ इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ इनके आपसी समन्वय व सहयोग से सफलता पूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जायेगा़ उन्होंने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कुल छह मामलों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इस पर नियम संगत कार्रवाई भी की जायेगी़ इसके अलावा अब तक करीब 484 लीटर देसी शराब जब्त की गयी है तथा 5709 किलो जावा महुआ डिस्ट्रॉय किया गया है़

Also Read: Pooja Singhal Health Update: ईडी के सवालों से निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ी टेंशन, डॉक्टर ने दी ये सलाह

रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा

Exit mobile version