Jharkhand Panchayat Chunav: गांव की सरकार बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग मंगलवार (31 मई, 2022) को शुरू हुई है. इस दौरान गांव की सरकार का ताकत देखने को मिला. हजारीबाग जिला के कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत आद्रा पंचायत से सरिता देवी मुखिया बनी है. खास बात है कि सरिता देवी दिहाड़ी मजदूरी करती है. वहीं, उसके पति एक हाथ और पैर से दिव्यांग हैं.
आठवीं तक पढ़ी है संगीता
कटकमदाग की आदरा पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी संगीता देवी 1519 मत लाकर विजाई हुई है. गांव में ही दिहाड़ी मजदूरी करने वाली संगीता की पढ़ाई आठवीं तक हुई है. लेकिन, चुनाव जीतने के बाद कहती है कि भले ही हम उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन पंचायत क्षेत्र के लड़के-लड़कियों को पढ़ाई को लेकर हमेशा प्रेरित करेंगे.
संगीता देवी ने पंचायत वासियों का जताया आभार
नवनिर्वाचित मुखिया संगीता देवी ने पंचायत के लोगों के विश्वास जताने पर आभार व्यक्त हुए कहती हैं कि निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है. कहती हैं कि उसके पति विजय राम एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग हैं. इसके बावजूद JSLPS से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
JSLPS से जुड़ें दिव्यांग विजय राम
वहीं, पति विजय राम ने बताया कि JSLPS के साथ जुड़ने से काफी सहयोग मिला है. एक MIS भरने में 20 रुपये मिलते हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में राजस्थान के जैसलमेर में पवन चक्की बनाने वाली कंपनी इंटरकूल में काम करता था. इसी दौरान 33000 वोल्ट के करंट लगने के कारण उसके एक हाथ और पांव प्रभावित हुए हैं. इसके बाद गांव में आकर लोगों से जुड़कर काम करने लगा. मेरी ईमानदारी और समर्पण की भावना से लोग काफी प्रभावित थे. आदरा पंचायत में मुखिया पद एसटी महिला आरक्षित होने के कारण लोगों ने मेरी पत्नी संगीता देवी को चुनाव में उतारा और विजयी बनाया है.
रिपोर्ट : जयनारायण प्रसाद, हजारीबाग.