Jharkhand Panchayat Chunav: कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में नहीं है सामान्य बूथ, अलर्ट मोड में पुलिस प्रशासन
झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग शुक्रवार को है. इसके लेकर मतदान कर्मी और सुरक्षा बल अपने-अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच गये हैं. कोडरमा के तीन प्रखंड में वोटिंग है. चंदवारा प्रखंड में एक भी बूथ सामान्य नहीं है. वहीं, संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा बलों की विशेष निगाह रहेगी.
Jharkhand Panchayat Chunav: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत कोडरमा जिले के तीन प्रखंड में 27 मई, 2022 को वोटिंग है. इसको लेकर गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कर्मियों को रवाना किया गया. इसको लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक में सुबह से ही पोलिंग पार्टियों की भीड़ लगी रही. डीसी आदित्य रंजन, डीडीसी लोकेश मिश्र, SDO मनीष कुमार और DSP संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सुबह से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने का सिलसिला शुरू हुआ, वो दोपहर तक जारी रहा. इस दौरान पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग कर उनके बीच मतपेटी, बैलेट पेपर समेत अन्य चुनाव सामाग्रियों का वितरण किया गया. इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पोलिंग पार्टियों को वाहन से संबंधित कलस्टरों के लिए रवाना किया गया. पोलिंग पार्टियां कलस्टरों में योगदान करने के बाद 27 मई की सुबह अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचेंगे और सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी.
डीसी ने निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
इस मौके पर डीसी आदित्य रंजन ने तीनों प्रखंडों के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक होकर करें. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. उन्होंने कहा कि मत डालना आपका अधिकार है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएं.
1520 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड से विभिन्न पदों के लिए 1520 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए 58 उम्मीदवार है. इसमें 16 महिला और 42 पुरुष प्रत्याशी हैं. इसी तरह वार्ड सदस्य पद के लिए 877 उम्मीदवारों में से 520 महिला और 357 पुरुष, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 248 उम्मीदवारों में से 132 महिला और 116 पुरुष तथा मुखिया पद के लिए 337 प्रत्याशी शामिल हैं. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 175, जबकि पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 162 है.
Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav: 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में कल मतदान, तैयारी पूरी
2,26,471 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
जिले के तीन प्रखंड में 27 मई को होने वाले चुनाव में तीनों प्रखंडों के 2,26,471 वोटर गांव की सरकार बनाने में अपनी महती भूमिका निभाएंगे. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 1,18,024 जबकि महिला वोटरों की संख्या 1,08,445 तथा थर्ड जेंडर की संख्या दो है.
प्रखंडवार वोटर्स की संख्या
प्रखंड : कुल वोटर्स : पुरुष वोटर : महिला वोटर
कोडरमा : 69,553 : 35,880 : 33,671
जयनगर : 94,977 : 49,849 : 45,128
चंदवारा : 61,941 : 32,295 : 29,646
तीनों प्रखंडों के महत्वपूर्ण जानकारी एक नजर में समझें
प्रखंड : पंचायत की संख्या : मतदान केंद्र की संख्या : मतदाताओं की संख्या
कोडरमा : 18 : 188 : 69,553
जयनगर : 23 : 261 : 94,977
चंदवारा : 15 : 172 : 61,941
719 पदों के लिए होना है चुनाव
तीनों प्रखंडों से 719 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें वार्ड सदस्य के 594 ,पंचायत समिति सदस्य के 62 ,मुखिया के 56 और जिला परिषद सदस्य के सात पद शामिल है. इसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 347, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 34, मुखिया के लिए 30 और जिला परिषद के दो सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. जानकारी के मुताबिक, कुल 719 पदों में से वार्ड सदस्य के 237 पद और एक पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है. शेष पदों के लिए 27 मई को वोटिंग है.
चुनाव कार्य के लिए लगाए गए 2732 कर्मी
तीनों प्रखंडों में शुक्रवार को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर 2732 कर्मियों को लगाया गया है. इसमें पीठासीन पदाधिकारी के अलावे P 1, 2 एवं 3 शामिल है. कोडरमा प्रखंड में 828, जयनगर में 1148 और चंदवारा प्रखंड में 756 कर्मी शामिल हैं. सभी मतदान केंद्रों पर एक पीठासीन पदाधिकारी और तीन मतदान अधिकारी को लगाया गया है. इसके अलावा विभिन्न कलस्टरों में सेक्टर, मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
621 मतदान केंद्रों में 71 अतिसंवेदनशील और 390 संवेदनशील केंद्र
तीनों प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 483 भवनों में 621 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें सामान्य बूथों की संख्या 160, संवेदनशील बूथों की संख्या 390 और अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 71 है.
प्रखंडवार बूथों की संख्या की स्थिति
प्रखंड : सामान्य बूथ : संवेदनशील बूथ : अति संवेदनशील बूथ : कुल बूथ
कोडरमा : 38 : 109 : 41 : 188
जयनगर : 122 : 138 : 01 : 261
चंदवारा : 00 : 143 : 29 : 172
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सबकी सहभागिता जरूरी : डीसी
चुनाव कर्मियों को रवाना करने के पूर्व डीसी आदित्य रंजन ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि द्वितीय चरण की तरह अंतिम चरण के चुनाव में भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिलेगा. मतदान के दौरान जारी गाइडलाइन को पूरी तरह पालन करने, किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी देने, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को आपस मे समन्वय स्थापित कर निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्वक चुनाव संपन्न करवाने तथा मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतपेटियों को राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह में जमा करवाने का निर्देश दिया.
सकारात्मक सोच के साथ मतदान संपन्न कराएं : डीडीसी
उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां यहां से सीधे अपने-अपने कलस्टरों में योगदान करें और अगले सुबह अपने मतदान केंद्रों में पहुंच कर निर्धारित समय पर मतदान को शुरू करें. उन्होंने कहा कि पूरे मतदान प्रक्रिया को सकारात्मक सोच के साथ संपन्न करवाएं. वहीं, एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. आपलोगों को समय-समय पर कंट्रोल रूम को मतदान से संबंधित जानकारी देना है.
रिपोर्ट : गौतम राणा, कोडरमा.