14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : तीसरे चरण की वोटिंग कल, मतदान सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: लातेहार जिला मुख्यालय के भारत माता भवन के प्रांगण में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदानकर्मियों को सामग्री व मतपेटी देकर कलस्टर के लिए रवाना किया गया. बालूमाथ, बरियातु एवं हेरहंज में कल सुबह 7 बजे से मतदान होगा.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण के लिए कल 24 मई को वोटिंग होगी. कड़ी सुरक्षा में सुबह 7 बजे से मतदान होगा. लातेहार जिला मुख्यालय के भारत माता भवन के प्रांगण में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदानकर्मियों को सामग्री व मतपेटी देकर कलस्टर के लिए रवाना किया गया. झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में लातेहार जिले के बालूमाथ, बरियातु एवं हेरहंज के लिए भारत माता भवन के परिसर में बनाये गए डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मी पार्टी मिलान करने के बाद सामग्री लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

लातेहार डीसी ने मतदानकर्मियों को दिये निर्देश

झारखंड के लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के कई मतदानकर्मियों ने बताया कि पहले चुनाव में उन्हे 1875 रुपये दिये गये थे, लेकिन तीसरे चरण के चुनाव को लेकर उन्हें 750 रुपये दिये जा रहे हैं. इसका कई मतदान कर्मियों ने विरोध किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अबु इमरान ने मतदान दल के कर्मियों से कहा कि निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है. पंचायत चुनाव में मतदान कार्य के लिए आप सभी को प्रशिक्षण दिया गया है. पूरी मुस्तैदी के साथ स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन कराना सुनिश्चित करें. आपको बता दें कि कल 24 मई को सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा में वोटिंग होगी. दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा में तीसरे चरण की वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना

मतदान कर्मियों के लिए है अच्छी व्यवस्था

लातेहार के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अबु इमरान ने मतदान कर्मियों को मतदान कार्य से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कलस्टरों में भोजन, पानी, शौचालय, निर्बाध बिजली की व्यवस्था व कलस्टरों में चिकित्सीय दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर डीडीसी सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, डीपीओ संतोष भगत व उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बदला-बदला रहेगा मौसम, 28 मई तक बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें