Loading election data...

झारखंड पंचायत चुनाव के थर्ड फेज की वोटिंग खत्म,27 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को खत्म हो गयी. करीब 70 फीसदी वोटिंग की खबर है. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस चरण में नक्सल प्रभावित कई बूथों पर भी शांतिपूर्ण वोटिंग हुई. इस चुनाव में 8,704 पदों के लिए 27,343 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 10:06 PM
an image

Jharkhand Panchayat Chunav: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे की वोटिंग मंगलवार को दोपहर तीन बजे खत्म हो गयी. नक्सल प्रभावित प्रखंड क्षेत्र के बूथों में भी वोटिंग शांतिपूर्ण हुई. तीसरे चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंड में 27,343 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गयी. इधर, शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. ग्रामीण भी बेखौफ होकर वोटिंग करते दिखे. तीसरे चरण की काउंटिंग 31 मई को है.

सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग

मंगलवार (24 मई, 2022) को तीसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हुई. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया. महिला, पुरुष और युवा के साथ-साथ बुजुर्गों को भी बूथ तक आते देखा गया. साथ ही दिन में गर्मी और तेज धूप होने के बावजूद मतदाता लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार करते दिखे.

तीसरे चरण के लिए विभिन्न पद और प्रत्याशियों की संख्या

पद : पद संख्या : प्रत्याशियों की संख्या
ग्राम पंचायत सदस्य : 6370 : 15,583
मुखिया : 1047 : 6423
पंचायत समिति सदस्य : 1165 : 4556
जिला परिषद सदस्य : 126 : 781

बूथ और भवन की स्थिति

बूथ : बूथों की संख्या : भवनों की संख्या

सामान्य : 3087 : 2054

संवेदनशील : 6021 : 3761

अति संवेदनशील : 3804 : 2275

कुल : 12,912 : 8090

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 27 हजार से अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 24 को वोटिंग

रांची के चार प्रखंड में 72.91 फीसदी वोटिंग प्रखंड : वोटिंग फीसदी

सिल्ली : 72.24

अनगड़ा : 78.01

नामकुम : 65.81

ओरमांझी : 79.66

लातेहार में 69.34 फीसदी वोटिंग, तीन प्रखंड में वोटिंग की स्थिति

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत
हेरहंज : 66.90
बारियातू : 72.09
बालूमाथ : 68.42

लोहरदगा के दो प्रखंड में करीब 70 फीसदी वोटिंग
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

कुड़ू : 69.40
सेन्हा : 68.47

साहिबगंज के तीन प्रखंड में 71.62 फीसदी वोटिंग

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत
मंडरो : 65.29
तालझारी : 71.87
उधवा : 74.31

पश्चिमी सिंहभूम के पांच प्रखंडों में औसत 65.41 फीसदी वोटिंग
प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

चाईबासा : 63.04
खूंटपानी : 70.88
झींकपानी : 66.34
तांतनगर : 62.8
मंझारी : 64

पूर्वी सिंहभूम के तीन प्रखंड में करीब 79 फीसदी वोटिंग

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

बोड़ाम : 79.02

पटमदा : 81.93

पोटका : 76.00

सरायकेला के पांच प्रखंड में 73.26 फीसदी वोटिंग

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

सरायकेला : 79.05

खरसावां : 72.74

कुचाई : 65.91

राजनगर : 73.61

गम्हरिया : 73.11

Also Read: झारखंड की ऐसी पंचायत जहां नहीं है एक भी सरकारी भवन, टेंट और बस पड़ाव में करानी पड़ी वोटिंग, जानें कारण

धनबाद के तीन प्रखंड में 74.14 फीसदी वोटिंग

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

बलियापुर : 79.20

केलियासोल : 78.90

एग्यारकुंड : 64.33

गुमला के तीन प्रखंड में 61.29 फीसदी वोटिंग

प्रखंड : वोटिंग प्रतिशत

चैनपुर : 60.12

अलबर्ट एक्का : 63.14

डुमरी : 60.63

– रामगढ़ जिला के दो प्रखंड में 82.34 फीसदी वोटिंग
-बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड में 78.58 फीसदी वोटिंग
– सिमडेगा जिला के दो प्रखंड कोलेबिरा और जलडेगा में 64.62 फीसदी वोटिंग
– रांची जिला के सिल्ली प्रखंड में 71 फीसदी वोटिंग

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version